बरेली एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 लोगों से 12 लाख की ठगी

बरेली : एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 70 लोगों से 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने एयरपोर्ट में सुपरवाइजर, सफाईकर्मी, चपरासी, हेल्पर व अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के लिए ज्वाइनिग लेटर तक थमा दिया। एयरपोर्ट अथारिटी तक पहुंचे युवकों को जालसाजी का पता चला तो उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी ने जांच बैठा दी है।

बारादरी के पुराना शहर सूफीटोला खदना मुहल्ला निवासी अमित ने बताया कि छह वर्ष से वह आइवीआरआइ में सफाईकर्मी का काम कर रहा था। कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई तो पड़ोसी नितिन कुमार उससे मिला। नितिन वर्तमान में फाइक एंक्लेव में रहता है। नितिन ने बताया कि एफएफएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली के जरिये बरेली एयरपोर्ट में सुपरवाइजर, सफाईकर्मी, चपरासी, हेल्पर व अन्य पदों पर नौकरी निकली है। उसने कंपनी के फील्ड आफिसर तेजपाल से परिचय होने की बात कह नौकरी दिलवाने की बात कही। इसके बाद उसने तेजपाल निवासी गांव गुर्गवा सेंथल पट्टी से मुलाकात कराई। नितिन व तेजपाल ने अमित से नौकरी के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगे। अमित ने नितिन के जरिये तेजपाल को 75 हजार रुपये दे दिए। उसने यह बात अपने परिचितों व रिश्तेदारों को बताई। इसी के बाद करीब 70 लोगों से ठगों ने 12 लाख रुपये ठग लिए और फरार हो गए।

वाट्सएप से भेजा फार्म, गूगल पे से ली रकम

ठगों ने सभी 70 लोगों को वाट्सएप के जरिये फार्म भेजा। फार्म जमा करने पर 23 जनवरी 2021 से 18 अप्रैल 2021 तक गूगल पे के जरिए ठगों ने पीड़ितों से रकम ली और एफएफएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली का पहचान पत्र देते हुए ज्वाइनिग लेटर थमा दिया। लेटर पर ज्वाइन करने की तिथि 28 जून अंकित थी। तय तिथि पर जब सभी 70 लोग ज्वाइनिग लेने एयरपोर्ट पहुंचे तो उनको ठगी का एहसास हुआ। इधर दोनों ठग अपने फोन बंद कर फरार हो गए। जिन लोगों ने अमित के जरिये रकम दी थी, वे उसपर वापसी का दबाव बना रहे हैं। वहीं, मार्च में तीन सौ बेड अस्पताल में भी भर्ती के नाम पर 50 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया था।

एयरपोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली है। दोनों आरोपितों नितिन व तेजपाल के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: