60 मीटर चौड़े एंट्री प्वाइंट कहेंगे बरेली में आपका स्वागत है, प्रवेश द्वार पर दिखेगी नाथ नगरी की झलक
बरेली : बांस बरेली में दाखिल होने वालों को 60 मीटर चौड़ी सिक्स लेन सड़क के साथ शानदार हरियाली के नजारे मिलेंगे। लखनऊ, दिल्ली और पीलीभीत की तरफ से दाखिल होने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट में बरेली के पहचान को कायम रखने के लिए लाल पत्थर के द्वार भी तैयार किए जाएंगे। डीएम नितीश कुमार और बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर कुमार ने सेटेलाइट चौराहा से लेकर बरेली एयरपोर्ट तक मंगलवार को सर्वे किया। बीडीए यहां 40 दिनों में सर्विस रोड तैयार करने के निर्माण शुरू कर देगा।
प्रशासन ने बरेली में दाखिल होने वाले लखनऊ, दिल्ली और पीलीभीत हाईवे के चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया। सेटेलाइट चौराहा से बड़ा बाईपास तक 11.32 किमी, मिनीबाईपास चौराहा से जीरो प्वाइंट तक 8.60 किमी और इन्वर्टिस यूनीवर्सिटी से सेटेलाइट चौराहा तक 8.20 किमी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीलीभीत हाईवे के लिए 127 करोड़ के प्रोजेक्ट के टेंडर प्रक्रिया शुरू हो रही है।
सेटेलाइट चौराहा से बरेली एयरपोर्ट तक सड़क के दोनों तरफ अधिकारियों को अस्थाई अतिक्रमण मिला। डीएम नितीश कुमार ने अस्थाई अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा। लोक निर्माण विभाग फोरलेन की सड़क तैयार करेगा। जबकि बीडीए दोनों तरफ चार मीटर की ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड तैयार करेगा।
लाल पत्थर के प्रवेश द्वार पर दिखेगी नाथ नगरी
सभी एंट्री प्वाइंट पर पत्थर के प्रवेश द्वार तैयार किए जाएंगे। इनमें अहिच्छत्र, नाथनगरी, सूरमा, बांस-बेत की झलक दिखेगी। डिजाइन भी तकरीबन फाइनल कर दिया गया है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर कुमार ने बताया कि जल्दी ही यहां निर्माण शुरू करवा दिए जाएंगे।
सड़कों के चौड़ीकरण से यातायात होगा सुगम
– सेटेलाइट से बड़ा बाईपास तक 11.32 किमी
– मिनीबाइपास चौराहा से जीरो प्वाइंट तक 8.60 किमी
– इन्वर्टिस यूनीवर्सिटी से सेटेलाइट चौराहा तक 8.20 किमी
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया गया था। सड़क, सर्विस लेन और ग्रीन बेल्ट तैयार होने के बाद इस सड़कों से गुजरना अच्छा लगेगा। – नितीश कुमार, डीएम बरेली
40 दिन के अंदर बीडीए सर्विस रोड पर निर्माण शुरू कर देगा। लोक निर्माण विभाग की टेंडर प्रक्रिया का इंतजार नहीं किया जाएगा। – जोगिंदर कुमार, उपाध्यक्ष बीडीए