बरेली के तहसील समाधान दिवस में पहुंची 40 शिकायतें
बरेली : 16 साल पहले दिल्ली सत्संग में गए मुन्नालाल के लापता होने के बाद नेकपुर की पीड़िता रेखा की जमीन पर कब्जा हो गया। वह वरासत के लिए भटक रही है। दिल्ली पुलिस ने अपने रिकार्ड में लापता मुन्नालाल को मृत घोषित कर दिया, लेकिन पुलिस उनके जमीन के कब्जे की रिपोर्ट तब दर्ज करेगी, जब प्रशासन वरासत जारी करेगा।
पीड़िता ने तहसील दिवस में पहुंचकर एडीएम सिटी महेंद्र कुमार पांडेय से इसकी गुहार लगाई, ताकि वह अपनी जमीन पर हुए कब्जे के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा सके। एडीएम ने सदर तहसीलदार आशुतोष गुप्ता से सत्यापन कराने के लिए कहा। सदर तहसील में कुल 40 फरियादी पहुंचे। डीएम व एसएसपी फरीदपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान समाधान दिवस में मौजूद रहे।
नेकपुर निवासी रेखा रानी का आरोप है कि उनकी जमीन का आरोपितों ने फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है। उसके एक हिस्से को बेच भी दिया गया। पीड़िता ने थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक दौड़ लगाई। उससे कहा गया कि रिपोर्ट तभी दर्ज होगी, जब वह वरासत लाकर देगी।
मंदिर की दुकान पर किरायेदार का कब्जा, जांच के निर्देश
जगतपुर के ठाकुर जी महाराज विराजमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव के मुताबिक किरायेदार परिसर की दुकान का किराया नहीं दे रहे हैं। दुकान पर अवैध कब्जा जमा रखा है। दुकान के स्वरूप में भी बदलाव हुआ। कानूनी नोटिस भेजने के बावजूद दुकान को साढ़े सात लाख रुपये में फर्जी बैनामा भी करवा दिया। एडीएम वित्त और एसपी सिटी रविद्र कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए।
तालाब पर हुआ कब्जा
लालपुर के नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, करन सिंह, महेंद्र सिंह ने तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत की। एसडीएम सदर विशु राजा ने लेखपाल से रिपोर्ट तलब की है।
तीन साल से नहीं शुरू हुआ नलकूप
भुता केसरपुर के रमेश चंद्र के मुताबिक 28 अगस्त 2018 को कुछ लोगों ने उनकी लाइन काट दी। स्टोर पर कई बार संपर्क किया, लेकिन आज तक लाइन व नलकूप शुरू नहीं हो सका।