स्मार्ट सिटी परियोजना के 23 कार्य शुरु हो चुके हैं और किए जा चुके हैं 10 कार्य पूर्ण
बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों में तेजी आई है, वर्तमान में 23 कार्य शुरु हो चुके हैं और करीब इतने ही कार्य अगले एक महीने में शुरु हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि दस कार्य पूर्ण भी किए जा चुके हैं।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि जो कार्य चल रहे हैं, उनका हर स्तर पर नियमित अनुश्रवण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पज़ल पार्किंग का स्वरूप इस तरह का होना चाहिए कि वह देखने में आकर्षक लगे और उसे सार्थक भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि अगली बैठक से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कितने कार्यों का कार्यादेश निर्गत कर दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पांच करोड़ से कम लागत के कार्यों की प्रगति की अलग से समीक्षा करें और कार्य करने वाले ठेकेदारों से भी बात करें। प्रत्येक कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने वाले लोगों से सीधे बात करें, कोई समस्या हो तो उसका तत्काल समाधान करें।
मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि कार्य करने वाली किसी भी संस्था के देय भुगतान में विलम्ब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ठेकेदारों के भुगतान के लिए प्रयास करें ताकि चालू कार्य में किसी प्रकार के व्यवधान की गुंजाइश न रहे।
मंडलायुक्त ने कहा कि शहर के अधिकांश स्थानों एवं मार्गों पर बिजली की आपूर्ति के लिए अंडर ग्राउंड केबल डलवाने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरु करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इससे शहर के आकर्षण में बढ़ोतरी होगी और स्मार्ट सिटी की परिकल्पना भी साकार होगी। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों का अर्थ है शहर में स्तरीय नागरिक सुविधाओं का उपलब्ध होना।
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े सभी लोगों को लगातार प्रयास और परिश्रम करना होगा। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।