Uttar Pardesh : CM योगी/विधानसभा में- सपा विधायक रागिनी सोनकर के आर्थिक सम्बन्धी सवाल पर बोले
माननीय विधायक सदन में इस प्रश्न को लेकर नही आई हैं,उनको तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए
कि उत्तरप्रदेश ने 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है और भारत 3 नही 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर हुआ है
आप की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ कि आपके नेता कहते हैं कि भारत कभी विकसित नही बन सकता तो आप उनका अनुसरण करेंगी ही.
भारत आज दुनिया की 5 वी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है,2027 में भारत 5 ट्रिलियन इकोनॉमी वाला देश बनेगा इसमे कोई संशय नही
हो सकता है कि कुछ लोगो को यह अच्छा नही लग रहा होगा,क्योंकि जिनका अपना पर्सनल एजेंडा होता है,वो देश के विकास को नही मानेंगेभारत ने प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशन में एक विस्तृत कार्यक्रम बढ़ाया है,इसी क्रम में उत्तरप्रदेश ने भी 2022 से 10 सेक्टर में बांटकर कार्यक्रम चल रहे है,इसमे मासिक रूप से सीएम डैशबोर्ड में समीक्षा होती है,साथ ही हर 3 महीने मैं भी इसकी समीक्षा करता हूँ
इसी का परिणाम है कि जब हमारी सरकार 2017 में आई थी तब 12 लाख करोड़ की इकोनॉमी थी,इस वित्तीय वर्ष के अंत मे साढ़े 27 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी
यह तब हो रहा है कि दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के बाद आर्थिक मंदी के दौर से गुजरी थी उत्तरप्रदेश का ग्रोथ रेट देश मे सर्वाधिक अच्छी ग्रोथ रेट है
हमारे 10 सेक्टर मे अवस्थापना औद्योगिक विकास का,MSME,आईटी इलेक्ट्रॉनिक है,दूसरा सेक्टर कृषि सेक्टर है,इसमे कृषि से जुड़े सभी संस्थान है.
तीसरा सोशल सेक्टर,चौथा नगरीय विकास,5वा राजस्व कर सेक्टर, शिक्षा सेक्टर,गृह सेक्टर.. चिकित्सा स्वास्थ्य सेक्टर,सर्विस सेक्टर टूरिज्म को बढ़ाया जा रहा है
इस देश ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 10 वर्ष में 25 करोड़ लोगो को गरीबी रेखा से उबारने का काम किया,इसी तरह उत्तरप्रदेश सरकार ने 10 वर्ष ने 6 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा
अकेले महाकुंभ का आयोजन उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की ग्रोथ करने जा रहा है,महिलाओं को हर सेक्टर में मौका दिया जा रहा है
उत्तरप्रदेश के प्रकृति संसाधनों के ओतप्रोत राज्य था,आपकी समाजवादी सरकार ने इसको बीमारू बना दिया था,वह आने वाले समय यह प्रदेश बहुत ऊंचाई पर जाने वाला है.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़