उप्र उद्धोग व्यापार संगठन ने किया खिचड़ी सहभोज, पहुचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार,डीआईजी ने किया उद्धघाटन !
उत्तर प्रदेश उद्धोग व्यापार संगठन ने किया खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम ! कोतवाली के सामने किया खिचड़ी सहभोज का उद्दघाटन दीप प्रज्जलित कर डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने किया !
साथ मे ए डी एम सिटी ओ पी वर्मा, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , बीजेपी महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा , कांग्रेस की पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ज़िला उद्योग केंद्र के सयुक्त निदेशक ऋषि रंजन गोयल , अजय जेटली , राकेश अग्रवाल , अनित द्विवेदी , सुरेश सोनी, सत्यम , सुरेश रस्तोगी , पवन सक्सेना , प्रदीप रोहिला , सोनू कालरा , अनिल अग्रवाल , जितेंद्र रस्तोगी व्रजेश मिश्रा , छंगा मल मौर्य, सय्यद समीर रजनीश गंगवार, राजकुमार गुप्ता, उदय राम कटिया , अरुण नारायण आदि लोगो ने खिचड़ी के प्रसाद को गरीबो को वितरण किया !