उत्तम ब्रिक इंडस्ट्रीज़ पर पुलिस की छापेमारी !
थाना बिथरी चैन पुर पुलिस को सूचना मिली कि उत्तम ब्रिक इंडस्ट्रीज के ईंट के भटटे पर कुछ लोग अवैध रूप से डोडे का भंडारण कर रहे हैं ! पुलिस ने भटटे पर छापा मारा और 12 कुन्तल 9 किलो डोडा चूर्ण बरामद हुआ और 7 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं ,!
पकड़े गये अभियुक्त अरमान पुत्र अतीकुर्रहमान निवासी हार्टमन अशरफ खान छावनी, भटटा मालिक साबाज पुत्र मो आरिफ नवाबगंज,ज़मीर पुत्र मो इजराइल निवासी शीशगंढ़ ,जुनैद अंसारी पुत्र उस्मान निवासी नवाबगंज,जुनैद पुत्र शकील निवासी न्यू अज़ादपुरम ,मो दानिश पुत्र मो अशफ़ाक़ निवासी नवाबगंज को गिरफ्तार किया है।पुलिस पार्टी में इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, दरोगा उरेन्द्र पाल सिंह, एस आई विनय कुमार,हेड कॉन्ट्सबल महेंद्र सिंह, राहुल कुमार विकास यादव,सुखवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
सीधी खबर डॉट कॉम के लिये ताहिर बेग के साथ आसिफ की रिपोर्ट