UPSTF : अवैध शास्त्रों की तस्करी करने वाले गरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
प्रेस नोट संख्या 6 9 दिनांक 6 मार्च 2024 अंतरराष्ट्रीय अंतर राज्य स्तर पर अवैध शास्त्रों की तस्करी करने वाले गुरु का एक सदस्य गिरफ्तार चार पिस्तौल वी साथ मैगजीन बरामद दिनांक 53 2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अंतर राज्य स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गुरु के एक सदस्य को चार आदत पिस्टल 32 बर एवं 7 अगस्त मैगजीन सहित जनपद कानपुर नगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई गिरफ्तार
अभियुक्त का विवरण राजा राम पुत्र स्वर्गीय राम आधार निवासी सराय मुरार सिंह थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय रेल गार्डन गेट के सामने जीटी रोड दिनांक 53.2024 समय 20:00 बजे एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले ग्रहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी
इस संबंध में एसटीएफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीम ऑन और फील्ड इकाइयों को ऐसे अपराधी क्यों ग्रहों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में श्री दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रशिक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभी सूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी निरीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अभी सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी
इस दौरान सूचना मिली एक व्यक्ति बिहार के मुंगेर जिले से अवैध असली की खेत लेकर कानपुर नगर आएगा इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा रॉयल गार्डन गेट के सामने जीटी रोड थाना क्षेत्र रेल बाजार के पास से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामद की हुई
गिरफ्तार अभियुक्त राजाराम से पूछताछ पर बताया कि वर्ष 1995 में पहली बार शराब के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था उसके पश्चात वर्ष 2002 में गांव में हुए मन्नू सिंह नामक व्यक्ति के हत्याकांड में जेल गया था जेल में इसकी मुलाकात अवैध पिस्तौल तस्करी के मामले में जनपद प्रतापगढ़ कारगर कारागार मैं पूर्व से अनिरुद्ध निरंजन राम निवासी मुंगेर बिहार से हुई वर्ष 2007 में निरंजन राम जय से जमानत पर छूट कर अभियुक्त राजाराम के घर पर पहुंचा तथा कुछ दिन रुक निरंजन राम के साथ राजाराम उपरोक्त मुंगेर बिहार गया
और अवैध शोक की तस्करी का काम शुरू कर दिया वर्ष 2016 में एसटीएफ प्रयागराज टीम द्वारा थाना कोहदौर जनपद प्रतापगढ़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वर्ष 2019 में मुंगेर से पिस्तौल की खेत लाते समय जमालपुर जंक्शन से जीआरपी द्वारा गिरफ्तार कर जेल गया था
जेल से छूटने के बाद मुंगेर निवासी राजा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर अवैध पिस्तौल का कारोबार करने लगा तस्करी कर लाई गई पिस्तौल प्रयागराज आसपास के जनपदों के अपराधियों को भेजता है
राजा राम ने यह भी बताया कि रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के दुबे जी नाम के व्यक्ति जिन्हें वह कभी मिला नहीं द्वारा भेजे गए व्यक्तियों को मुंगेर से लाइव पिस्टल देता है दिनांक 18 2 2024 को भी तीन पिस्टल दुबे जी द्वारा भेजे गए व्यक्ति को दिया था दिनांक 33.2024 को भी मुंगेर से पिस्तौल लेकर गोरखपुर लखनऊ के रास्ते कानपुर आया कहां पर दुबई जी द्वारा बताए गए व्यक्ति को एक पिस्टल देनी थी तथा शेष पिस्टल प्रतापगढ़ में देनी थी गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रेल बाजार कमिश्नरेट कानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 31 बात 24 धारा 3 बात 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा की जाएगी
Press Note 69 Date 06-03-2024
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़