उर्स मुफ़्ती नकी अली खां वालिदे आला हज़रत 2 और 3 अगस्त को मनाया जाएगा..
बरेली । उर्स मुफ़्ती नकी अली खां वालिदे आला हज़रत 2 और 3 अगस्त को मनाया जाएगा..
जानकारी देते हुए अन्जुमन के सदर डॉ इसरार बेग नूरी ने बताया हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुफ़्ती नकी अली खां 2 और 3 अगस्त को मनाया जायेगा.. प्रोग्राम की शुरुवात 2 अगस्त बरोज जुमा बाद नमाज़े फज्र कुरान ख्वानी और बाद नमाज़े ईशा मिलादे पाक और तकरीर उल्माये किराम करेंगे…जिसकी सदारत हज़रत अल्लमा मुफ़्ती डॉ कारी फुरकान साहब करेंगे.. 3 अगस्त बरोज हफ्ता बाद नमाज़े ज़ोहर तकरीर और नातो मनकबत का प्रोग्राम किया जायेगा.. ठीक 4 बजकर 30 मिनट पर कुल शरीफ होगा.. उर्स की सरपरस्ती सज्जादा नशीन दरगाह आला हज़रत, हज़रत अहसन रज़ा खा करेंगे..उर्स में हर साल की तरह कई शहरों के उल्माये इकराम एव अकीदतमंद तशरीफ़ लायेंगे…इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष फैजान खा, सय्यद शाहिद अली, शाहिद बेग, फुल्लू खा, जावेद खा, नावेद रजा, कल्लू , सलमान खा, आदि मौजूद रहे…..