उर्स में आने वाले जायरीनों को जंक्शन से ऑटो फ्री,जंक्शन पर बना हेल्पलाइन केंद्र- RAC !
बरेली जंक्शन से चौपला रोड पर सरन अस्पताल के पास आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने उर्से रजवी व उर्से अमीने शरीयत में आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी न हो इसलिए जायरीनों को दरगाह आला हज़रत , मथुरा पुर , इस्लामिया उर्स स्थल पर जाने के लिये जायरीनों को फ्री 21 ऑटो रिक्शा की शुरुआत की है !
जायरीनों से कोई पैसा नही लिया जायेगा और हेल्पलाइन केंद्र का उदघाटन नबीरे आला हजरत आल इण्डिया रज़ा एक्शन कमेटी के नायब सदर व युवा राषटीय अध्यक्ष अदनान रज़ा कादरी ने किया और हेल्पलाइन खोलकर कार्यकर्ता तैनात किए ! हेल्पलाइन केंद्र भी बना दिया है ! किसी भी जायरीन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो ! इस मौके पर आल इण्डिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अदनान रज़ा कादरी , उस्मान रज़ा खा , इमरान रज़ा , हलीम खाँ ,अब्दुल अतीक कुरैशी , ताज खान , साजू अली , रेहान खाँ, जाबिर अली , अमित मेहरा , आफताब हुसैन , नियामत हुसैन आदि मौजूद रहे !