उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज़ के मौके पर स्पेशल ख्वाजा एक्सप्रेस ट्रेन चलवाने की मांग !
जायरीनों को सुविधायें मुहय्या कराने के के लिए ऑल इण्डिया रजा एक्शन कमेटी ने डी आर एम को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में दिया ,मांग की अजमेर शरीफ में सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज का 807वाँ उर्स – ए – मुबारक मनाया जायेगा , जिसकी कुल शरीफ की रस्म 14 मार्च 2019 को अजमेर शरीफ में अदा की जायेगी ,
जिसमें देश – विदेश के लाखों अकीदतमद शिरकत करते हैं , क्योंकि बरेली शरीफ पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमानों का मरकज हैं । देशभर से उर्स – ए – ख्वाजा गरीब नवाज में आने वाले जायरीन दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देकर अजमेर शरीफ जाते हैं । बरेली से भी कई लाख अकीदतमंद अमेर शरीफ जाते हैं । इसलिए अकीदतमंदों की सुविधा हेतु आला हजरत एक्सप्रेस व अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगवायें जायें । और अजमेर शरीफ के लिए बरेली से स्पेशल ख्वाजा एक्सप्रेस ट्रेन चलवाई जाये , ताकि अकीदतमंद उर्स में समय से और सुविधा के साथ पहुँच सकें । अजमेर शरीफ के यात्रियों के लिए उर्स के दौरान आरक्षित और अनारक्षित टिकट विन्डो अलग से खोली जाये । रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में साफ – सफाई व सुरक्षा के कड़े इन्तेजाम किये जायें । । ज्ञापन के दौरान हाफिज इमरान रज़ा बरकाती , अब्दुल हमीम खाँ , ताज खान , साजू अली , मुजफ्फर अली , अली गद्दी , जावेर अली , सय्यद शिबली , अनीस खान आदि मौजूद रहे