उर्स-ए-ताजुश्शरिया:- दरगाह आला हज़रत से हिन्दुस्तान भर के इमामों से अपील घरों, मोहोल्लो व दुकानो में उर्स करने का करें एलान: सलमान मियां
दरगाह ताजुशारिया और मदरसा जामियातुर रज़ा में चंद लोगो की मौजूदगी में कुल की रस्म अदा की जाएगी।
सुन्नी बरेलवी मसलक के सबसे बड़े मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रज़ा खाँ (अज़हरी मियां) का दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज कल से शुरु होने जा रहा है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में 16 व 17 जून को दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में अदा की जाएगी। जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया उर्स की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चूकी है। दरगाह ताजुश्शरिया में मज़ार पर पत्थर का काम भी पूरा हो चूका है। लाईट और गुलाब के फूलों से दरगाह को सजाया जा रहा है।
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के हैड ऑफ़िस पर उर्स कोर कमेटी के साथ बैठक की गई। बैठक के मध्यम से जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मिया ने हिन्दुस्तान भर की मस्जिदों के इमाम हज़रात से अपील कि है अवाम अहले सुन्नत को एलान कर के बताए इस बार कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के चलते दरगाह ताजुशारिया और मदरसा जामियातुर रज़ा में चंद लोगो की मौजूदगी में कुल की रस्म अदा की जाएगी। बाकी लोग अपने घरों, मोहोल्लो, गालियो व दुकानों में ही उर्स का ओडियो लाइव प्रसारण सुनकर तीसरा सालाना उर्स की फातिहा करें। जमात रज़ा प्रवक्ता समरान खान ने बताया उर्स का लाइव प्रसारण के लिए पोस्टर पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके उर्स का प्रोग्राम सुन सकते है।
बैठक में उर्स कोर कमेटी के समरान खान, मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, हाफ़िज़ इकराम रज़ा खाँ, डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, मौलाना निजामुद्दीन, मौहम्मद करीम उद्दीन, बख्तियार खाँ, मोईन अख्तर, गुलाम हुसैन, आबिद नूरी आदी मौजूद रहें ।।
आज का कार्यक्रम 16 जून बरोज़ बुध ।
जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया आज पहले रोज़ दरगाह ताजुश्शरिया पर बाद नमाज़-ए-फज़र कुरान ख्वानी व नात-व-मनकबत की महफिल सजाई जाएगी। शाम को बाद नमाज़-ए-असर परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। जो पहला परचम सय्यद कैफी के निवास शाहबाद स्थित मिलन शादी हाल से निकलेगा। दुसरा परचम मोहम्मद साजिद आज़मनगर स्थित हरी मस्जिद से निकलेगा। तीसरा परचम फहमी तहसीनी के निवास सैलानी स्थित हुसैन चौक से निकलेगा। तीनों परचम काजी-ए-हिंदुस्तान के हाथों दरगाह ताजुश्शरिया पर पेंश किए जाएंगे। रात को बाद नमाज़-ए-ईशा दरगाह ताजुश्शरिया पर मिलाद-ए-पाक की महफिल सजाई जाएगी ।।
उर्स का ओडियो लाइव प्रसारण के लिए सोशल मीडिया पर वेबसाइट लिंक जारी किया ।
आईटी सेल के हैड अतीक अहमद ने बताया इस बार कोरोना जैसी महामारी इस वक़्त देश में फैली हुई है। दरगाह की ओर से ऑनलाइन उर्स मनाने का पैसला लिया गया है। जो अकीदतमंद या मुरीद इस साल उर्स में नही आ पा रहें है। वह दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में होने वाले दो दिन के कार्यक्रम को पोस्टर में दिए गए लिंक पर घर बैठे ओडियो लाइव प्रसारण पुरे विश्व भर सुन सकते है। सोशल मीडिया के तमाम ग्रुपो पर लिंक को वायरल किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसी तरीके की कोई रुकावट ना आए इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। लाइव प्रसारण सुनने के लिए जायरीन किसी भी डिवाइस पर आसानी से सुन सकते है। जैसे आई फ़ोन, एंड्रॉइड फ़ोन, आई पैड, लैपटॉप, डेस्कटॉप आदी।
इन लिंक पर क्लिक करके उर्स का लाइव ओडियो सुन सकते है।
1-//www.mixlr.com/jamiaturraza
2-//www.facebook.com/muftiasjadrazakhanqadiri
3-//www.twitter.com/muftiasjadraza
4-//www.instagram.com/muftiasjadrazaofficial
5-//www.youtube.com/muftiasjadrazakhan
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !