बरेली सहित विश्व भर में ऑनलाइन मनाया जाएगा उर्स-ए-ताजुश्शरिया ।
प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
30-05-2021
क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद मिया की सरपरस्ती में अदा की जाएगी उर्स की रस्म। 17 जून को होगा कुल ।
तीसरा सालाना उर्स-ए-ताजुश्शरिया का ऑनलाइन किया गया सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी। बरेली सहित विश्व भर में ऑनलाइन मनाया जाएगा उर्स-ए-ताजुश्शरिया ।
सुन्नी बरेलवी मसलक के सबसे बड़े मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रज़ा खाँ (अज़हरी मिया) का तीसरा सालाना उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आगाज अगले माहिने की 16 जून से शुरु होने जा रहा है। काजी-ए-हिंदुस्तान की ओर से दरगाह ताजुशारिया और सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा मथुरापुर में होने वाले दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का पोस्टर ऑनलाइन सोशल मीडिया पर रविवार को जारी किया गया और साथ ही 16 व 17 जून तक चलने वाले दो दिन के कार्यक्रम का भी एलान कर दिया गया। उर्स के सभी कार्यक्रम दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिन्दुस्तान जानशीने ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मिया) की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मिया की सदारत में दरगाह ताजुश्शरिया पर उर्स की रस्म अदा की जाएगी। जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मिया ने कहा तीसरा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का पोस्टर रविवार (इतवार) को ऑनलाइन जारी कर दिया गया। चूंकी इस बार कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी पुरे मुल्क भर में फैली हुई है। इस बार उर्स-ए-तजुश्शरिया का कार्यक्रम बरेली साहित विश्व भर में ऑनलाइन होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए येह फैसला लिया गया है कि दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया सादगी के साथ दरगाह ताजुश्शरिया और सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा मथुरापुर में मनाया जाएगा।
जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया उर्स का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ही जारी किया गया है। जो सोशल मीडिया के मध्यम से मुरीदों व चाहने वालों तक भेजा जा रहा है और ई मेल के जरिये देश-विदेश में भी पोस्टर भेजे गए है। पोस्टर में दीए गए लिंक पर दो दिन के कार्यक्रम की ओडियो लाइव प्रसारण सुन सकेंगें। उर्स में लाखों की तादात में जायरीन मुल्क ही नही विश्व भर के कोने कोने से शिरकत करने बरेली आते थे। इस बार कोरोना के चलते जायरीनो का आना मुस्किल है। ऐसे में ऑनलाइन उर्स मनाने का फैसला लिया गया। इस मौके पर मुफ्ती अफज़ाल रज़वी, मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी, कारी काज़िम, मुफ्ती शाकील, मौलाना आब्दुल कदीर, हाफ़िज़ अब्दुल सत्तार रज़ा, मौलाना शम्स रज़ा, मौलाना सय्यद अज़ीमुद्दीन अज़हरी, समरान खान, अतीक अहमद हश्मती, मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, मोईन अख्तर, बख्तियार खाँ, गुलाम हुसैन आदी प्रमुख रुप से मौजूद रहें ।।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !