UPSTF : हत्या की घटना में जनपद गोण्डा से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त रामकिशोर तिवारी गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 122, दिनांक 26-05-2023

दिनांक 25-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को हत्या की घटना में जनपद गोण्डा से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त रामकिषोर तिवारी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः रामकिषोर तिवारी पुत्र बनवारी तिवारी परासपट्टी मझवार, थाना उमरी बेगमगंज, गोण्डा।

बरामदगीः- 1- रू0 2,570/-नगद 2- 01 अदद ग्रीन कार्ड। 3- 01 अदद एटीएम कार्ड। 4- 01 अदद आधार कार्ड। 5- 01 अदद मोबाइल फोन।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः दानपुरवा चौराहा, हनुमानगढ़ी के सामने थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज, गोण्डा दिनांक 25-05-2023 समय 22.50 बजे।

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।

इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री संजीव कुमार दीक्षित पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 24-05-2023 को निरीक्षक घनष्याम यादव के नेतृत्व में मु0आ0 गिरजाषंकर यादव, कुलदीप सिंह, दिलीप, मुकेष की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद गोण्डा में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना उमरी बेगमगंज, जनपद गोण्डा में पंजीकृत मु0अ0सं0 184/2020 धारा 302, 201 भादवि में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रामकिषोर तिवारी दानपुरवा चौराहा, हनुमानगढ़ी के सामने थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज, गोण्डा के पास आने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर वांछित अभियुक्त को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वर्ष 2020 में अवैध संबंधों के चक्कर में अभियुक्त राम किशोर तिवारी ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर राजवीर/राजू निवासी परास पट्टी मझवार, थाना उमरी बेगमगंज जनपद-गोंडा की हत्या करके घाघरा नदी में फेंक दिया था। जिस सम्बन्ध में दिनांक 01-09-2020 को मु0अ0सं0 184/2020 धारा 302/201 आई0पी0सी0 थाना-उमरी बेगमगंज, जनपद-गोंडा में पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग में सभी अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं, लेकिन अभियुक्त राम किशोर तिवारी उपरोक्त तभी से लगातार अपनी उपस्थिति छुपाते हुए दिल्ली एन0सी0आर0 क्षेत्र में जाकर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने लगा। वह इसी अभियोग के मुकदमें के सम्बन्ध में गोण्डा आया हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 184/2020 धारा 302, 210 भादवि थाना उमरी बेगमगंज, गोण्डा में दाखिल किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: