UPSTF : राष्ट्रीय पशु बाघ की हड्डियों का ढांचा की तस्करी में वाछित अभियुक्त लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार |

#upstf #वन_विभाग #संयुक्त_अभियान #uppolice

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्या: 267, दिनाकः 02–10-2023

राष्ट्रीय पशु बाघ पैन्थेरा टिगरिस की हड्डियों का ढांचा स्कलटोन की तस्करी में वाछित अभियुक्त जनपद लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार 

दिनांक 01–10–2023 को एस०टी०एफ० उत्तर प्रदेश एवं वन विभाग के संयुक्त अभियान में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :1 – अनिल कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम कोठिया थाना मझगयीं जनपद लखीमपुर खीरी।

बरामदगी1201 अदद मोबाइल फोन । रू०110 /- नगद ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानदिनांक 01–10–2023 थानाक्षेत्र मझगईं जनपद लखीमपुर खीरी।

विगत कुछ दिनों से राष्ट्रीय पशु बाघ के लिए सरंक्षित वन्य जीव अभ्यारणों से इन्हें मारकर इनकी

खाल, हड्डी, नाखून इत्यादि की तस्करी करने वाले गैंगों के सदस्यों के जनपद लखीमपुर खीरी व पीलीभीत

के आस-पास सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न

इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री दीपक

कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण कार्यवाही करते हुए वाइल्ड लाइफ क्राइम

कण्ट्रोल ब्यूरो एवं वन विभाग से समन्वय स्थापित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर द्वारा ज्ञात हुआ कि निघासन जनपद लखीमपुर खीरी के

कुछ व्यक्ति एक टाइगर को मारकर उसकी खाल व नाखून बेच चुके हैं व अब उसकी हड्डियों को किसी

नेपाली तस्कर को बेचने की फिराक में है, इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ के उप निरीक्षक श्री तेज

बहादुर सिंह, मु0आ0 विनोद कुमार यादव, मु०आ० कृष्णकांत शुक्ल, मु०आ० आलोक रंजन, मु०आ० सुनील

कुमार यादव आरक्षी चालक अफजाल की गठित टीम द्वारा इसी गैंग के दो सदस्यों को दिनांक 30.09.

2023 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राष्ट्रीय पशु बाघ (पैन्थेरा टिगरिस) की हड्डियों का ढांचा (स्कलटोन)

की बरामदगी की गयी थी। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा प्राप्त सटीक सूचना पर एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर टाइगर पोचर गैंग के सरगना अनिल को गिरफ्तार किया गया जिससे उपरोक्त बरामदगी हुयी।

गिरफ्तार अभियक्त से पूछताछ पर बताया कि दिनांक 30-09-2023 को बरामद किया गया राष्ट्रीय पशु बाघ (पैन्थेरा टिगरिस) की हड्डियों का ढांचा (स्कलटोन) की बिक्री नेपाल व चीन में होती है जहाँ इनकी हड्डियों का चूर्ण बनाकर इनसे विभिन्न प्रकार की शक्तिवर्धक औषधियों का निर्माण किया जाता है।

बाघ के शिकार के सम्बन्ध में पूँछताछ पर बताया कि बाघ के शिकार का काम हमलोग पीढ़ियों से करते आ रहे हैं, हम लोग बाघ के आने-जाने के स्थानों की रेकी करते हैं फिर उन रास्तों पर लोहे का बना एक कुढ़ा लगा देते हैं

जहाँ गुजरने पर बाघ का पांव उस कुढ़े में फंस जाता है और बाघ की वहीं तड़प-तड़प कर मृत्यु हो जाती है इसके बाद हम लोग मौका देखकर उनकी खाल, मांस हड्डी आदि को अलग–अलग कर छुपा देते हैं इसके उपरांत नेपाल व चीन के तस्करों से सम्बन्ध साधकर इनकी बिक्री कर 05 से 10 लाख रुपये कमा लेते हैं दिनांक 30-09-2023 को भी हम लोग बाघ की हड्डियों को बेचने जा रहे थे कि एसटीएफ टीम द्वारा मेरे साथियों को पकड़ लिए गया था।

दिनांक 30.09.2023 को बरामद टाइगर की हड्डी उसी टाइगर की है जिसे हम लोगों ने कुछ महीनों पूर्व जंगल में लोहे का कुड़का लगाकर शिकार किया गया था। जिसकी खाल व नाखून हम लोग पहले ही नेपाल के तस्करों को बेच चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रभागीय वन अधिकारी वन रेंज माला पीलीभीत के स्तर से सम्पादित की जायेगी।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: