UPSTF-उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से गो-तस्करी में वांछित अभियुक्त शाह आलम गिरफ्तार।
UPSTF-प्रेस नोट संख्याः 275, दिनांक 22-08-2022
अन्तर्राज्यीय स्तर पर गो-तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से गो-तस्करी में वांछित अभियुक्त शाह आलम गिरफ्तार।
दिनांक 22-08-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर गो-तस्करी करने वाले गिरोह केे सक्रिय सदस्य एवं उत्तर प्रदेष के कई जनपदों से गो-तस्करी में वांछित अभियुक्त शाह आलम उर्फ धोनी को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- शाह आलम उर्फ धोनी पुत्र मो0 जमा नि0 ग्राम बघरा थाना-तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर। बरामदगीः- 1- 01 अदद क्रेटा कार नं0 पीबी 03 9837 2- 02 अदद मोबाइल फोन 3- रुपये 3,510 नकद।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः- एनएच-24 लखनऊ-सीतापुर मार्ग इटौजा, रेलवे स्टेषन के सामने दिनांक 22-08-2022 समय 16.30 बजे। विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों मे गो-तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि गो-तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य व उत्तर प्रदेष के जनपद गोरखपुर, व जनपद लखनऊ के थाना इटौजा तथा चिनहट से गो-तस्करी के अभियोग में वांछित अभियुक्त शाह आलम उर्फ धोनी जनपद लखनऊ में रहकर गो-तस्करी के काम में लिप्त है तथा थाना इटौंजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2022 धारा 420, 468, 471 भादवि, धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 में वांछित चल रहा है। इसके विरूद्ध मा0 न्यायालय से एनबीडब्लू व 82 सीआरपीसी का आदेष भी जारी है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 अनिल चन्देल, विनोद सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, आरक्षी गौरव सिंह, प्रषान्त, विषाल गुप्ता की एक टीम कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद लखनऊ में भ्रमणषील थी।
इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि गो-तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य शाह आलम एनएच-24 लखनऊ-सीतापुर मार्ग इटौजा, रेलवे स्टेषन के सामने मौजूद है। जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त अभियोग के विवचेक को साथ लेकर ज्ञात स्थान पर पहुॅचकर आवष्यक बल प्रयोग करते हुए वांछित अभियुक्त शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त शाह आलम ने पूछताछ पर बताया कि वह करीब 10 वर्षो से गो-तस्करी के अपराध में लिप्त है तथा वर्तमान में जनपद लखनऊ के गंगागंज कस्बे में अपनी ससुराल में रहकर गो-तस्करी का काम कर रहा था। यह उत्तर प्रदेष के कई जनपदों से गो-तस्करी के अपराध में वांछित चल रहा था। इसके अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त शाह आलम का अपराधिक इतिहासः-
क्र0सं0 1 मु0अ0सं0 100/2016 धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 रोहनिया वाराणसी क्र0सं0 2 मु0अ0सं0 896/2020 धारा 117, 419, 420, 467, 468 भादवि चिनहट लखनऊ क्र0सं0 3 मु0अ0सं0 662/2020 धारा 414 भादवि कोतवाली मुजफ्फरनगर क्र0सं0 4 मु0अ0सं0 356/2021 धारा 307 भादवि धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 चौरीचौरा गोरखपुर क्र0सं0 5 मु0अ0सं0 373/2021 धारा 307 भादवि धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व धारा 11पशु क्रुरता निवारण अधि0 चौरीचौरा गोरखपुर क्र0सं0 6 मु0अ0सं0 68/2022 धारा 420, 468, 471 भादवि, धारा 3/5क/8 गोवध अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 इटौंजा लखनऊ