UPSTF : वांछित अभियुक्त को एसटीएफ द्वारा किया गिरफ्तार
#dgpup #uppolice #stf #UPSTF–#igrangebareilly #igrangemeerut #adgzonebareilly #adgzonemeerut
UPSTF-UP-LKO प्रेस नोट सं0-300, dt.10-10-2024
विभिन्न आॅनलाइन भर्ती परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस साॅफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल कराने वाले गैंग का सदस्य एंव थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2024 में वांछित अभियुक्त को एसटीएफ द्वारा किया गिरफ्तार। दिनांक 10-10-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66डी, आई0टी0 एक्ट, 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनांे का निवारण अधि0 में वांछित एंव आॅनलाइन भर्ती परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस साॅफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल कराने वाले गैंग का सदस्य राम चैहान उर्फ राम अवतार को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः राम चैहान उर्फ राम अवतार पुत्र रूपचंद निवासी ग्राम भिडूकी, थाना हसनपुर, जिला पलवल (हरियाणा) गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक 10-10-2024 समयः 16.15 बजे स्थानः-तहसील के बाहर मैन रोड पर बना यात्री टीन शेड थाना कोतवाली बडौत जिला बागपत एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओ में सिस्टम हैक करने एंव साॅल्वर बैठाकर परीक्षा कराने वाले गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमेेेें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करते हुए दिनांक 07-02-2024 को एस0टी0एफ0 द्वारा थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत में प्रचलित उ0प्र0 पुलिस में कम्प्यूटर आॅपरेटर की आॅनलाईन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस साॅफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल करने वाले सरगना रचित चैधरी सहित 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में दिनांक 10-10-2024 को एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ से निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कंा0 प्रदीप धनकड, हे0कां0 विनय कुमार एंव हे0कां0 आकाशदीप की टीम अभिसूचना संकलन एंव कार्यवाही हेतु बडौत, जनपद बागपत क्षेत्र में मामूर थी, कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी, आई0टी0 एक्ट, 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनांे का निवारण अधि0 में वांछित एंव विभिन्न आॅनलाइन भर्ती परीक्षाओं में रिमोट एक्सेस साॅफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल कराने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य किसी से मिलने के लिए दिल्ली-सहारनपुर रोड पर कलेक्टेªट को जाने वाले मार्ग के तिराहे पर रोड के किनारे बने यात्री शेड मे बैठा हुआ है।
यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर थाना कोतवाली बडौत, बागपत से सम्पर्क कर सूचना से अवगत कराते हूए साथ लेकर मुखबिर के साथ दिल्ली सहारनपुर रोड पर बागपत की ओर कलेक्टेªेट की तरफ जाने वाले मार्ग से करीब 100 मीटर पहले मुखबिर की निषादेही पर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने अपना नाम राम चैहान उर्फ राम अवतार बताया, जो थाना कोतवाली बडौत, जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी, आई0टी0 एक्ट, 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनांे का निवारण अधि0 में वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्त की गयी संक्षिप्त पूछताछ पर निम्न तथ्य प्रकाश में आये हैं- गिरफ्तार अभियुक्त इण्टर पास है और इसने वर्ष 2015-16 में आर0एस0 कम्प्यूटर्स पलवल हरियाणा से हैंकिंग का 06 माह का कोर्स किया था। उक्त कोर्स करने के पश्चात वर्ष 2021 में इसने CTET परीक्षा में हैंकिग की थी, जिसमें वह नोएडा थाना सैक्टर-58, जनपद गौतमबुद्धनगर में पकडा गया था और जेल गया था। वर्ष 2024 में इसकी मुलाकात नितिन निवासी गढी रामकोर, जनपद शामली से हुई थी, जिसने उसकी मुलाकात दुहाई, गाजियाबाद में कम्प्यूटर लैब चलाने वाले रचित चैधरी से करायी थी।
गैंग सरगना रचित चैधरी जो साथियों सहित दिनंाक 07-02-2024 को गिरफ्तार किया गया है, के द्वारा बिजेन्द्र फौजी पुत्र बाबू राम नि0 शामली के कहने पर उसकी विधान पब्लिक स्कूल दुहाई, गाजियाबाद में स्थित लैब को फर्जी तरीके से अपने नाम से अप्लाई कर दिनांक 29-01-2024 से 08-02-2024 तक सम्पन्न हुई उ0प्र0 पुलिस में कम्प्यूटर आॅपरेटर परीक्षा कराने हेतु केन्द्र आवंटित कराया था। उक्त आॅनलाइन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस साॅफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल कराने के लिए सुनियोजित तरीके से अभ्यर्थियों से अनुचित धन लाभ कमाने के उददेश्य से एक कम्प्यूटर लैब करीब 250 कम्प्यूटर सिस्टम के साथ स्थापित करायी गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त कम्प्यूटर हैकिंग एक्सपर्ट है, जिसने रोहित चैधरी के कहने पर गाजियाबाद दुहाई मे स्थित विधान पब्लिक स्कूल में एक कम्प्यूटर लैब में आकर दि0 28-01-2024 को एक सिस्टम पर कुछ साफ्टवेयर ANYDESK, NODE.JS, PYTHON LAUNCHER) इंस्टाल कर इस सिस्टम को मास्टर सिस्टम बनाया ताकि जब जरूरत हो तब लैब मे मौजूद अन्य सिस्टमो को इस मास्टर सिस्टम के जरिये LAN (Local Area Netwprk) के माध्यम से कनेक्ट कर उनका रिमोट एक्सेस ले सके और उक्त मास्टर सिस्टम को लैब में मौजूद अपने सहयोगियो की मदद से अलग रखा गया ताकि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के समय उक्त सिस्टम आवंटित न हो।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल