गिरफ्तार, 6.04 कुन्तल गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 1.20 करोड़ रूपये) बरामद ।
दिनांक 28-06-2021 को एस0टी0एफ0. उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार कर 6.04 कुन्तल गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 1.20 करोड़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: लालबाबू यादव पुत्र राम इकबाल यादव निवासी सिन्डीकेट गेट सोनी पट्टी थाना बक्सर, टाऊन जनमद बक्सर (बिहार) रमाकान्त यादव पुत्र स्व. शंकर यादव निवासी सिन्डीकेट गेट सोनी पट्टी थाना बक्सर, टाऊन जनपद बक्सर (विहार)
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !