UPSTF : फर्जी आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट एवं वोटर आई0डी0 तैयार करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 68 दिनांकः 04-03-2024
छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश एवं असम राज्य में आयोजित होने वाली एसएससी (जी0डी0) भर्ती में उ0प्र0 के अभ्यर्थियों को लाभ पहॅुचाने के उद्देश्य से उन राज्यों के फर्जी आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट एवं वोटर आई0डी0 तैयार करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार।
दिनांक 03-03-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश एवं असम में आयोजित होने वाली एसएससी (जी0डी0) भर्ती परीक्षाओं मे उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियो को लाभ पहॅुचाने के उद्देश्य से उक्त राज्यों के फर्जी आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट एवं वोटर आई0डी0 तैयार करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1. तरूण पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी विकास कालोनी म0नं0 445 थाना गुलावठी, बुलन्दशहर।
2. रॉबिन उर्फ रवि पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बनबोई, थाना गुलावठी, बुलन्दशहर।
3. सचिन पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम भटोना, थाना गुलावठी, बुलन्दशहर।
बरामदगीः-
1- 01 अदद लैपटाप।
2- 05 अदद मोबाईल फोन।
3- 12 अदद आधार कार्ड मूल व छाया प्रति।
4- 03 अदद मूल निवास प्रमाण पत्र।
5- 06 अदद रजिस्ट्रेशन फार्म।
6- 03 अदद मार्कशीट छाया प्रति।
7- 01 मार्कशीट बनाने का प्रोफार्मा।
8- 01 अदद एडमिट कार्ड एससीसी।
9- 01 अदद वोटर आई0डी0कार्ड बनाने का प्रोफार्मा।
10- 01 अदद वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति।
11- 01 अदद स्विफ्ट कार नं0-डीएल-12सीएन-0670
गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक 03-03-2024 स्थानः-ग्राम मिठठेपुर तिराहे के पास थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर समयः 19.30 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से अन्य प्रदेशों के फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 प्रदीप धनकड, हे0कां0 आकाशदीप, हे0कां0 विनय कुमार एवं हे0कां0 भूपेन्द्र सिंह की टीम जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले गैंग के सदस्यों की तलाश में भ्रमणषील थी।
इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सफेद रंग की स्विफ्ट कार नं0 डीएल-12सीएन-0670 से गुलावठी क्षेत्र से बुलन्दशहर की ओर जाने वाले हैं, जो विभिन्न राज्यों के फर्जी दस्तावेज बनाते है।
इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गुलावठी के पास स्विफ्ट कार को रोककर तलाषी ली गयी, तो उसमें उपरोक्त दस्तावेज पाये गये, जिस पर कार सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है, जो विभिन्न राज्यों के फर्जी कागजात जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मार्कषीट, वोटर आईडी आदि बनाते है तथा मनोज निवासी ग्राम मांगलौर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर व टिंकू से भी बनवाते है।
छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश एवं असम में आयोजित होने वाली एसएससी (जी0डी0) भर्ती में उत्तर प्रदेष के युवको को लाभ पहुॅचाने हेतु उन राज्यों का फर्जी दस्तावेज तैयार करते है।
इन फर्जी दस्तावेजों के एवज में प्रति लड़के 05 लाख रूपये लेते हैं, जिनमें से 02 लाख रूपये मनोज व टिंकू को देते है। शेष पैसा आपस में बॉट लेते है।
यह लोग छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश व असम आदि में आयोजित होने वाली एसएससी (जी0डी0) की भर्ती परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को उन राज्यों का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर फार्म भरवाकर परीक्षा दिलाते है, क्योकि इन राज्यों में उत्तर प्रदेश की तुलना में कम अंकों पर मेरिट बनती है, जिससे इनको लाभ मिलता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर में मु0अ0सं0 71/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़