UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 200 कि0ग्राम0 गाॅजा (अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़) बरामद।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 227, दिनाकः 31-07-2024
दिनांकः 31-07-2024 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को 200 कि0ग्रा0 गाॅजा (अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1- करण पुत्र विंदेश्वरी, नि0- पचेवारा, थाना चुनार, मिर्जापुर, उ0प्र0 2- शुभम पटेल पुत्र पन्ना लाल पटेल, नि0. प्रतापपुर, थाना अदालहत, मिर्जापुर, उ0प्र0 3- नीरज यादव पुत्र राम लखन यादव, नि0 बढ़हा, थाना कौंधियारा, प्रयागराज, उ0प्र0
बरामदगी- 1- बरामद अवैध गांजा वजन करीब 200.00 कि0ग्रा0 2- 02 अदद बोलेरो पिकअप (UP-63-BT-3755 व UP-70-MT 6212)
3- रू0 650/-नगद 4- 02 अदद डीएल 5- 01 अदद पैन कार्ड 6- 03 अदद आधार कार्ड
गिरफ्तारी का स्थान दिनंाक व समय- दिनाक-31-07-2024 समय-20ः05 बजे जसरा मंडी, थाना-घूरपुर, जनपद- प्रयागराज, उ0प्र0
विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेष आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनंाकः 31-07-2024 को अभिूसचना संकलन के क्रम में निरीक्षक श्री षिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय के उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राम नरेष मुख्य आरक्षीगण सुधीर कुमार सिंह, रमेष उपाध्याय व अमित कुमार की एक टीम कमिष्नरेट प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणषील थी।
इस दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की खेप लेकर प्रयागराज में किसी व्यक्ति को देने आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर लेकर प्राप्त सूचना के आधार पर आवष्यक घेरा बन्दी करते हुए दो पिकप बोलोरों UP-63-BT-3755 व UP-70-MT 6212 से उपरोक्त अभियुक्तों को 200 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (गांजा) सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त शुभम और करन ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी का कार्य करते हंै जिनका एक संगठित गिरोह है। तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा से उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेकों प्रान्तों में फैला हुआ है। इस गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप ले जा कर उ0प्र0 व देश के विभिन्न प्रान्तों में पहंुचाते हंै।
इस गिरोह का सरगना शुभम गुप्ता है जो छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में रहता है और गांजे की खेप उड़ीसा से मंगवाने के लिए उड़ीसा के बड़े तस्करों के संपर्क में रहता है और जब गांजा डिलीवरी की डील पक्की हो जाती है तो वह अपने कैरियर्स/ड्राइवरों को गांजा लाने के लिए उड़ीसा के विभिन्न स्थानों पर भेजता है। आज भी गांजे की एक बड़ी खेप लेकर शुभम व करन उड़ीसा से प्रयागराज उ0प्र0 लेकर आए थे।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही थाना घूरपुर, कमिष्नरेट प्रयागराज द्वारा की जा रही है।
click here DOC-20240731-WA0249.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़