UPSTF : लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के अभियुक्त गिरफ्तार
UPSTF-UP-LKO प्रेस नोट संख्या-322 DT.2-11-2024
दिनांक: 02-11-2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना एवं थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 135/2024 धारा 310(2), 317(2), 217, 318(4), 61(2) बीएनएस में वाँछित रू0 50,000/-रू0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त रवि सिंह उर्फ राम समुझ उर्फ शेर सिंह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- रवि सिंह उर्फ राम समुझ उर्फ शैष सिंह पुत्र महेष सिंह निवासीग्राम जमालापुर, थाना गिरफ्तारी का स्थान, दिनंाक व समय:- षिवसतपुल थानाक्षेत्र दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़।
दिनांकः 02-11-2024 समयः 16.10 बजे। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उपनिरीक्षक श्री विनय तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षीगण प्रभन्जन पाण्डेय, अजय सिंह यादव, संतोष कुमार व आरक्षी किषन चन्द्र, आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम दि0 02-11-2024 को जनपद प्रतापगढ़ में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देष्य से भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि दिनांकः 28-07-2024 को थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0 135/2024 धाराः 140(4), 309(4)/123 बीएनएस पंजीकृत हुआ था जिसमें विवेचनोपरान्त अभियोग में उक्त धारा का लोप करते हुए जुर्म धाराः 310(2), 317(2), 217, 318(4), 61(2) बीएनएस का अपराध होना पाया गया, जिसमें यह वांछित था ।
यह अपराधी षिवसतपुल थानाक्षेत्र दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ के पास मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त रवि सिंह उर्फ राम समुझ उर्फ शैष सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ट्रक यूपी-96-टी-1675 का चालक/वाहन स्वामी मो0 इरफान पुत्र मो0 इलियास निवासीग्राम कुटिलिया साड़देयी, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा अपने ट्रक पर एफ0सी0आई0 मार्का की लगभग 500 गेहूॅ की बोरी को लोडकर हैदराबाद प्रान्त ले जाना था, परन्तु उक्त वाहन चालक/स्वामी एवं मैं तथा मेरे बहनोई कुलदीप सिंह पुत्र कमलेष सिंह उर्फ मुन्ना निवासीग्राम गोपालापुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ एवम उनके मित्र बंटी तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासीग्राम सुभाषपुर पाली, थाना मडियाहूॅ,जनपद जौनपुर, इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र मोहसिन निवासीग्राम कुटिलिया, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़, बृजेष उर्फ पिन्टू शर्मा पुत्र दयाषंकर शर्मा निवासीग्राम मिसिद्दीपुर, थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ व शमषाद पुत्र मुस्तफा उर्फ कुचुरी निवासीग्राम मुन्नी का पुरवा, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ वर्तमान पता पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा आपस में मिलकर षड़यन्त्र कर गेहूॅ की बोरियों को गबन करने की योजना बनायी थी।
इरफान व इम्तियाज उर्फ कल्लू ने सितान्सू गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी बाबूगंज बाजार, थाना कुण्डा प्रतापगढ़ से 500 बोरी गेहूॅ लाद कर विजय रोलर फ्लोर मिल हैदराबाद पहुॅचाने हेतु दि0 20-07-2024 को रात्रि में बाबूगंज कुण्डा से चित्रकूट के रास्ते से निकला था, परन्तु हम लोगों द्वारा पूर्व से सुनियोजित योजना के क्रम में मो0 इरफान व इम्तियाज उर्फ कल्लू बताये हुए रास्ते से हैदराबाद न जाकर 02 दिन तक उक्त ट्रक को मय माल सहित अपने घर कुटिलिया गांव जेठवारा में खड़ा कर दिया और वहीं पर कुछ गेहॅू की बोरियाॅ उतार कर रख लिया। हमारे द्वारा योगेष दुबे पुत्र राजकुमार दुबे निवासीग्राम नाहरपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर के बरसठी स्थित गोदाम में लूटे गये माल को छिपाने के लिए किराये पर लिया गया था।
कुलदीप सिंह व उसके साथी रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा से बचने के लिए उससे पहले निकले हुए रास्ते से ट्रक का नम्बर प्लेट हटाकर दि0 23-07-2024 को समय करीब 6-7 बजे बरसठी गोदाम पहुॅचे। मेरे व बंटी तिवारी उपरोक्त की मदद से कुलदीप सिंह, शमषाद, बृजेष उर्फ पिन्टू शर्मा व इम्तियाज उर्फ कल्लू सभी लोग ट्रक पर लदे हुए गेहूॅ की बोरी को उक्त गोदाम पर उतरवाने लगे। हम लोगों द्वारा गोदाम में करीब 350 से 400 गेहूॅ की बोरी उतारा ही था कि स्थानीय लोगों के विरोध करने पर शेष बची गेहूॅ की बोरी को ट्रक सहित लेकर भाग गये।
माल फंस जाने के कारण हम लोगों ने अपने आपको बचाने के लिए फतनपुर प्रतापगढ़ में लूट की झूठी योजना बनायी और योजना के तहत ट्रक चालक/वाहन स्वामी मो0 इरफान ने नींद की गोली का ओवर डोज ले लिया जिससे वह बेहोष हो गया। उक्त घटना की जानकारी होने पर दि0 28-07-2024 को थाना बरसठी, जनपद जौनपुर पर मु0अ0सं0 214/2024 धाराः 3/7 ई0सी0 एक्ट बनाम बंटी तिवारी पंजीकृत हुआ था। उक्त ट्रक में बची हुई गेहॅू की बोरी को कुलदीप सिंह एवं इम्तियाज उर्फ कल्लू, शमषाद व बृजेष उर्फ पिन्टू शर्मा द्वारा अपने पास रख लिया गया, जिसे थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा दि0 31-07-2024 को गेहूॅ एवं ट्रक बरामद किया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में पता चला कि हम लोगों के विरूद्ध थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज हो गया है, जिसमें मेरे बहनोई कुलदीप सिंह एवं उसके मित्र बंटी तिवारी गिरफ्तार हुए थे तथा इम्तियाज उर्फ कल्लू मा0 न्यायालय के समक्ष हाजिर हुआ था,
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल