UPSTF : एसटीएफ ने दबोचा 15 हजार के इनामी ठग व उसके साथी को
#upstf #uppolice #dgpup #gaziabadpolice
एसटीएफ ने दबोचा 15 हजार के इनामी ठग व उसके साथी को
लखनऊ एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को संगठित अपराध कारित करने वाले एक गिरोह के सरगना व उत्तराखण्ड प्रदेष से रुपए 15000 का पुरस्कार घोषित अपराधी ठग को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनूप चौधरी पुत्र जुग्गीलाल निवासी ग्राम पिलखांवा, थाना रौनाही, जनपद अयोध्या। हालपता फ्लैट नम्बर 102, सेक्टर-5, वैषाली अपार्टमेन्ट, जनपद गाजियबाद।
व फिरोज आलम पुत्र जमीन हसन निवासी ग्राम बेंतवाला, काषीपुर, थाना कुण्डा, जनपद उद्यमसिंहनगर, उत्तराखण्ड।
इनके पास से टीम ने पाँच मोबाइल फ़ोन,एक टैबलैट, चैक बुक,20 चैक विभिन्न बैंको के,3 आधार कार्,एक एटीम कार्ड, 2200 रुपये नकद। स्कार्पियो कार बरामद की है। आरोपी काफी समय से प्रधानमंत्री के कार्यों के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़