UPSTF : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदाथों की तस्करी करने वाला तस्कर 16.350 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार।
स्पेशल टास्वक फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 03, दिनांकः 04-01-2024
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदाथों की तस्करी करने वाला तस्कर 16.350 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार।
दिनांक 04-01-2024 को एस0टीoएफ० उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर को 16.350 किलो चरस (अन्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 82 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- विजय सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह, निवासी केशवापुर पजावा, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती। 16.350 किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 82 लाख रूपये)
बदामदगीः- 1 अदद सेन्ट्रो कार यूपी-41 एस, 3400 01 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- स्थानः बॉयज हॉस्टल रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के सामने निकट डोहरा चौराहा, थाना
बारादरी जनपद बरेली। दिनांक 04-01-2024 समय 17.47 बजे।
एस०टीoएफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एस०टीoएफ0 की इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस०टी0एफ० मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम् की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के क्रम में उoनि० श्री सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद बरेली में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति नेपाल राष्ट्र से अवैध मादक पदार्थ (चरस) लेकर जनपद रामपुर आने वाला है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।
प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहूँच कर एक तस्कर को 16.350 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि दिनेश निवासी बहराईच द्वारा नेपाल में यह अवैध चरस गाड़ी में लोड करके दिया जाता है।
दिनेश के बताये हुए स्थानों पर यह पहुँच जाता वहाँ पर दिनेश के परिचित लोग जिन्हे यह चरस देनी होती है उन्हें इस वाहन के नम्बर की जानकारी पूर्व से दिनेश द्वारा बता दिया जाता था यह लोग वाहन की पहचान कर, वाहन ले लेते है।
तथा 02 घण्टे के अन्दर वाहन में लोड अवैध चरस लेकर इसे वाहन वापस कर देते है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना बारादरी जनपद बरेली पर मु०अ0सं० 12/ 2024 धारा ৪/20 एन0डी०पी०एस० पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़