UPSTF : गौ-वंशीय पशुओं की तस्करी में जनपद बरेली से रू0 25,000/-का पुरस्कार घोषित तस्कर समीर जनपद बरेली से गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 133, दिनांकः 07-06-2023
दिनांक 06-06-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना हाफिजगंज जनपद बरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0ः 35/2022 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0ः 501/21 धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0ः 169/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में वांछित 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी समीर पुत्र तूफैल को थाना क्षेत्र बारादरी जनपद बरेली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः 1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर। 2- 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। 3- 01 अदद मोबाइल मोबाइल। 4- रू0 9,400/- नगद
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः निकट बीसलपुर चौराहा, थाना क्षेत्र बारादरी, बरेली, दिनांकः 06-06-2023 समयः 20.05 बजे।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से पुरस्कार घोषित अपराधियो के सक्रिय होकर आपराधिक घटनायें कारित करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिनके अनुपालन में श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अपने सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया था।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद बरेली से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी समीर बीसलपुर चौराहा, थाना बारादरी, जनपद बरेली में मौजूद है। इस सूचना पर उप निरीक्षक राशिद अली, हे0का0 गिरिजेश पोसवाल, हे0का0 शिवओम पाठक, हे0का0 संदीप कुमार, हे0का0 नितिन, हे0का0 कुलदीप कुमार की एक टीम द्वारा ज्ञात स्थान पर पहुॅचकर वांछित अभियुक्त समीर को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो वर्ष-2019 से गौकशी का काम करता है। इसके गिरोह के लोग रात्रि में आस-आस के गौ-वंषीय पशुओं की चोरी करते है और उनकी सप्लाई करते है। इस सम्बन्ध में इसके विरूद्ध थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली में वर्ष-2021-22 में कुल 03 अभियोग पंजीकृत हुआ था, इसकी गिरफ्तारी हेतु रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित था जिसमें यह वांछित चल रहा था।
अभियुक्त समीर का आपराधिक इतिहास- 1- मु0अ0सं0 7/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पषु क्रू0 अधि0, थाना हाफिजपुर, बरेली। 2- मु0अ0सं0 126/20 धारा 51 आपदा अधि0, 3/5/8 सीएस एक्ट, क्रिमिनल लॉ अमेन्टमेन्ट एक्ट 31(ब) थाना हाफिजपुर, बरेली। 3- मु0अ0स0 162/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना हाफिजपुर, बरेली। 4- मु0अ0सं0 282/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाफिजपुर, बरेली। 5- मु0अ0सं0 169/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम, थाना हाफिजपुर, बरेली। 6- मु0अ0सं0 501/21 धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम, थाना हाफिजपुर, बरेली। 7- मु0अ0सं0 35/2022 धाराः 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना हाफिजपुर, बरेली।
गिरफ्तार अभियुक्त समीर के विरूद्ध थाना बारादरी, जनपद बरेली में मु0अ0सं0 418/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया हैं अग्रिम विविध कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन