UPSTF : वर्ष-2018 से फरार रू0 15,000/- का ईनामी अपराधी सरफराज गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice
प्रेस नोट संख्याः 15, दिनांक 14-01-2023
दिल्ली की हत्या की घटना में वर्ष-2014 से वांछित तथा गाजियाबाद कमिश्नरेट के गैगेस्टर एक्ट के अभियोग में
वर्ष-2018 से फरार रू0 15,000/- का ईनामी अपराधी सरफराज गिरफ्तार।
दिनांकः 13-01-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को दिल्ली की हत्या की घटना में वांछित तथा गाजियाबाद कमिश्नरेट के गैगेस्टर एक्ट के अभियोग में वर्ष-2018 से फरार चल रहे रू0 15,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी सरफराज को गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः सरफराज पुत्र मुजाहिद उर्फ मुजाहिद निवासी जावेद का मकान, ग्राम महाराजपुर, थाना लिंकरोड, गाजियाबाद। मूल निवासी- ग्राम झमटा, थाना कारावडी, जनपद अररिया, बिहार।
बरामदगीः– 1- 01 तमंचा 315 बोर 2- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः– दिनंक 13-01-2023 समयः लगभग 23.20 बजे, पीर से गाजियाबाद की ओर हज हाउस से नीचे उतरने वाले रास्ते के समीप क्षेत्र थाना साहिबाबााद, जनपद गाजियाबाद।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, नोएडा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सचिन कुमार के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 13-01-2023 को एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम को अभिसूचना संकलन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गाजियाबाद कमिश्नरेट से रू0 15,000/- पुरस्कार घोषित अपराधी सरफराज अपने काम से जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद की पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर घेराबन्दी करके अभियुक्त सरफराज, उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज, उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र करीब 28 साल है तथा वह वर्ष 2014 में सेक्टर 05 नोएडा की झुग्गी-झोपड़ी में रहता था, कि उसी दौरान उसका मूसा नाम के लड़के से झगड़ा हो गया था, इसके पश्चात उसने (सरफराज) मूसा की थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली क्षेत्र में चाकुओ से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस जघन्य घटना के सम्बन्ध में थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली पर मु0अ0सं0 537/14 धारा 302/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ और इस अभियोग में वह (सरफराज) वॉछित चल रहा था।
मूसा की हत्या करने के बाद वह अपने गॉव भाग गया था। करीब 02 साल के बाद वह वापस आकर जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में रहने लगा था और गैंग बनाकर लूटपाट करने लगा। इसी दौरान वह जनवरी 2017 में थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद में अपने सह अभियुक्तों के साथ पकडा गया था, परन्तु वह चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम, जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 96/2017 धारा 224 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ। उल्लेखनीय है कि भागने के कुछ दिन बाद सरफराज को पुलिस ने पकड़ लिया था और यह लगभग 11 माह जेल में रहा।
जेल से बाहर आने के पश्चात सरफराज पुनः अपने गैग के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देनेे लगा। इसके बाद सरफराज पुनः जुलाई 2018 में अपने साथियों के साथ पकड़ा गया था और 03 माह जेल में रहने के बाद वापस जमानत पर बाहर आया। सरफराज के गैंग के विरूद्व थाना लिंकरोड,़ गाजियाबाद पर मु0अ0स0ं 623/2018 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत है और इस अभियोग में अभियुक्त सरफराज वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद के स्तर से 15,000/- रूपया का पुरस्कार घोषित हो रखा था। गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज की अन्य आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज, उपरोक्त का निम्न आपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ हैः- क्र्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 01 537/14 302/34 भादवि न्यू अशोक नगर दिल्ली 02 1978/16 379 भादवि मधू विहार दिल्ली 03 93/17 25 आर्म्स एक्ट इन्दिरापुरम गाजियाबाद 04 95/17 411/414 भादवि इन्दिरापुरम गाजियाबाद 05 96/17 224 भादवि इन्दिरापुरम गाजियाबाद 06 97/17 452/323/504/506 भादवि इन्दिरापुरम गाजियाबाद 07 117/17 4/25 आर्म्स एक्ट इन्दिरापुरम गाजियाबाद 08 247/18 392 भादवि लिंक रोड गाजियाबाद 09 281/18 392 भादवि लिंक रोड गाजियाबाद 10 298/18 392/34 भादवि लिंक रोड गाजियाबाद 11 418/18 414/411/34 भादवि लिंक रोड गाजियाबाद 12 420/18 4/25 आर्म्स एक्ट लिंक रोड गाजियाबाद 13 623/18 2/3 गैगेस्टर एक्ट लिंक रोड गाजियाबाद 14 24/21 174ए भादवि लिंक रोड गाजियाबाद 15 55/23 3/25 आर्म्स एक्ट साहिबाबाद गजियाबाद
गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज उपरोक्त के विरूद्ध थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद कमिश्नरेट पर मु0अ0सं0ः 55/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन