UPSTF : रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 326, दिनांकः 18-11-2023
थाना खेरागढ, आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/23 धारा 147,148,149,323,452,307,302,34 भादवि के अभियोग में वांछित एवं फरार रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न गिरफ्तार।
दिनांकः 18-11-2023 को एस0टीएफ0एफ0 उत्तर प्रदेश को थाना खेरागढ, आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/23 धारा 147,148,149,323,452,307,302,34 भादवि के अभियोग में वांछित एंव फरार रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः- प्रदुमन्न पुत्र राजेन्द्र सिंह सेंगर निवासी 59 दयालनगर, थाना षाहगंज, कमिष्नरेट आगरा।
गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः- दिनांक 18-11-2023 समय लगभग 14.00 बजे, स्थान-फ्लेट नं0 बी-703 यूनीटेक, यूनीहोम्स, सेक्टर-117 थाना सेक्टर 113 जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र
उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु उ0प्र0 एसटीएफ की टीमांे/फील्ड इकाईयों को निर्देषित किया गया। जिसके अनुक्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री केषव षांडिल्य द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 18-11-2023 को अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खेरागढ़, आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/23 धारा 147,148,149,323,452, 307,302,34 भादवि के अभियोग में फरार रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न, फ्लैट नं0 बी-703 यूनीटेक, यूनीहोम्स, सेक्टर-117, थाना सेक्टर 113, जनपद गौतमबुद्धनगर में मौजूद है।
इस सूचना पर विश्वास कर एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही सुनिष्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर अभियुक्त प्रदयुमन्न को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 23 साल है और वह कक्षा 12 पास है। बताया कि वह (प्रदयुमन्न) नोएडा मे प्राइवेट जॉब करता है।
पूछताछ में बताया कि वह दिनांक 22-01-2023 को अपने सगे मामा के लड़के की षादी में षामिल होनेे के लिए ग्राम खेरागढ, आगरा में गया था, जहॉ पर पड़ौस के रहने वाले अंकित सिकरवार से झगडा हो गया था और झगडे के दौरान गोली चलायी गयी थी, जिससे अंकित सिकरवार की मृत्यु हो गयी थी।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के सम्बन्ध में थाना खेरागढ जनपद आगरा पर मु0अ0स0ं 13/23 धारा 147,148,149,323,452,307,302,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इसी अभियोग में अपर पुलिस आयुक्त कमिष्नरेट, आगरा के स्तर से अभियुक्त प्रदयुमन्न की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपया का ईनाम घोशित हो रखा था।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न को उपरोक्त अभियोग में दाखिल कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़