UPSTF : रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को थाना जयसिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 285, दिनाकः 20-09-2024

जनपद-सुलतानपुर में सर्राफा की दुकान में डकैती की घटना करने वाले गिरोह का सदस्य एवं रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को थाना जयसिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार।

दिनांक 20-09-2024 को एस0टी0एफ0 एवं जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद-सुल्तानपुर में सर्राफा की दुकान में डकैती की घटना करने वाले गिरोह के सदस्य एवं रू0 1,00,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर क्षेत्र से मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1- अजय यादव उर्फ डी0एम0 यादव पुत्र बाबूलाल यादव, निवासी ग्राम-लारपुर, थाना सिंगरामऊ, जौनपुर।

बरामदगी 1. 4 किलोग्राम लगभग सफेद धातु के आभूषण 2. 3700/-रू0 नगद 3. 01 अद्द अवैध तमंचा 315 बोर 4. 01 अद्द खोखा कारतूस 315 बोर 5. 03 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर 6. 01 अद्द अवैध तमंचा 12 बोर(लोडेड जिन्दा कारतूस) 7. 02 अद्द जिन्दा कारतूस 12 बोर
8. 01 मोटर साइकिल(HONDA LIVO UP70EA2738)

गिरफ्तारी का स्थान दिनंाक व समय- दिनांक-20-09-2024, समय- लगभग 04.35 से 04ः50 बजे प्रातः स्थान- भेवतरी से पीढी मार्ग पर स्थित शोभावती इण्टर कालेज के निकट, थाना- जयसिंहपुर, जनपद-सुल्तानपुर

दिनाक 28-08-2024 को सर्राफा व्यवसायी (भरत ज्वैलर्स), ठठेरी बाजार मेजरगंज चैक, घण्टाघर, थाना कोतवाली नगर, जनपद-सुल्तानपुर में 05 अज्ञात बदमाषों द्वारा की गयी डकैती की घटना के सम्बन्ध में व्यवसायी भरत जी सोनी द्वारा थाना-कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 578/24, धारा-310(2) बीएनएस बनाम 05 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।

अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनाॅक 20-09-2024 को निरीक्षक श्री षिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामनरेष दास, हे0कां0 सुधीर कुमार, हे0कां0 अमित सेन, कां0 कमान्डो प्रहलाद गौड की टीम वांछित/ईनामी अपराधियों की तलाश में जनपद-सुल्तानपुर में भ्रमणषील थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा अवगत कराया गया कि सर्राफा दुकान में हुई डकैती की घटना में शामिल और रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्त अजय यादव उर्फ डी0एम0 यादव पुत्र बाबूलाल यादव, निवासी ग्राम-लारपुर, थाना-सिंगरामऊ, जनपद जौनपुर अपने साथी के साथ जनपद-सुलतानपुर के जयसिंहपुर थानाक्षे़त्र से होते हुये जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाला है।

इस सूचना पर एसटीएफ एवं जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया एवं नाकाबन्दी की गयी। इसी दौरान अम्बेडकरनगर जाने वाले रास्ते पर काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको चेतावनी देकर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल पर सवार बदमाष ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षार्थ पुलिस फायरिंग में एक बदमाष घायल हो गया। घायल बदमाष ने अपना नाम अजय यादव उर्फ डी0एम0 यादव उपरोक्त बताया। साथ ही यह भी बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनाक 28-08-2024 को सर्राफा व्यवसायी भरत ज्वैलर्स के दुकान में डकैती की घटना कारित की थी।

मौके से एक बदमाष अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाष को उपचार हेतु तत्काल सीएचसी जयसिंहपुर सरकारी वाहन से पुलिस अभिरक्षा में देकर रवाना किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना जयसिंहपुर, जनपद सुलतानपुर पर मु0अ0सं0 259/24 धारा-109/352 बीएनएस व 3/25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ डीएम का आपराधिक इतिहास- क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद 1 102/2020 308/323/504/506 भा0द0वि0 खुटहन जौनपुर 2 102/2021 379/411/467/468/471भा0द0वि0 करौदी कला सुलतानपुर 3 125/2021 34/392/411/413 भा0द0वि0 करौदी कला सुलतानपुर4 50/2022 147/148/149/307 भा0द0वि0 करौदी कला सुलतानपुर 5 76/2022 3(1) यूपी गैगे0एक्ट करौदी कला सुलतानपुर578/2024 310(2)/311/317(3) बीएनएस कोतवाली नगर सुलतानपुर

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: