UPSTF : हत्या करने की साजिश रचने में शामिल वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई
#priyagraj_police #upstf #uppolice #dgpup
Upstf-प्रेस नोट संख्याः163, दिनाक 08-07-2023
हत्या की घटना कारित करने की साजिष रचने वाला वांछित अभियुक्त तमंचा व कारतूस के साथ थाना झूंसी, प्रयागराज से गिरफ्तार
दिनांकः 08-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद प्रयागराज में हत्या करने की साजिश रचने में शामिल वांछित अभियुक्त को 1 अदद तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तः- 1- मनोज पासी पुत्र विजय बहादुर पासी, निवासी चक करीम उर्फ खानीपुर हनुमानगंज, थाना सरायइनायत, जनपद प्रयागराज।
बरामदगी:- 1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर। 2- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। 3- 01 अदद मोबाइल फोन। 4- 410/- रूपया नगद।
गिरफ्तारी का स्थान एवं समयः- बंधवाताहिरपुर चैराहे पर अंदावा जाने वाली मुहाने पर (थानाक्षेत्र झूंसी जनपद प्रयागराज) पर समय करीब 00.50 बजे
दिनांक 08.07.2023. एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में शूटरों द्वारा हत्या करने की योजना बनाई जा रही है।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्री लालप्रताप सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि दिनांक 12.03.2023 को थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 115/120बी/34 भा0द0वि0 मंे वांछित शूटर मनोज पासी बंधवाताहिरपुर चैराहा थानाक्षेत्र झूंसी जनपद प्रयागराज मंे मौजूद है, जो सुरेन्द्र सिंह निवासी गंगोत्रीनगर हवेलिया, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज द्वारा अपनी प्रेमिका कविता सिंह पत्नी सुनील कुमार सिंह निवासी ग्राम कटसारी, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर के साथ मिलकर कविता के पति सुनील कुमार सिंह की हत्या दिनांक 12-03-2023 को दिन में कराने की योजना बनायी जा रही थी, जिसमें अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह एवं कविता सिंह को गिरफ्तार करते हुए हत्या की घटना कारित होने से रोका गया था, जिसमें शूटर मनोज पासी उपरोक्त वांछित है।
इस सूचना को और विकसित करते हुए, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर के निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में मु0आ0 उमेश कुमार सिंह, मु0आ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, मु0आ0 गुंजन कुमार सिंह, मु0आ0 रणधीर सिंह व कां0चा0 सतीश चन्द की टीम जनपद गोरखपुर से रवाना होकर जनपद प्रयागराज पहुॅच कर उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार सिंह मय हमराही उ0नि0 नवनीत कुमार सिंह से सम्पर्क कर प्राप्त अभिसूचना को जमीनी स्रोतों से विकसित किया गया तथा मुखबीर खास द्वारा बताये स्थान बंधवाताहिरपुर चैराहे पर अंदावा जाने वाली मुहाने पर थानाक्षेत्र झूंसी जनपद प्रयागराज पहुॅच कर मुखबिर की निशादेही पर शूटर मनोज पासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि कविता सिंह अपने पति सुनील कुमार सिंह की हत्या करने के लिये अपने प्रेमी सुरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर हम लोगों को सुपारी दी थी मैं अपने साथी सुभाष पासी, सौरभ पाठक के साथ मिलकर सुनील कुमार सिंह के ट्रेन पकड़ने जाते समय हत्या करने वाले थे, लेकिन कविता व उसके प्रेमी इंजिनियर के पकड़ जाने से फ्लाप हो गया, उसके लिये हम लोग रूपये भी ले लिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0-285/23 अन्तर्गत धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन