UPSTF : एचओडी/डाक्टर बनकर मरीजों के तीमारदारों को कालकर फ्राड करने वाला राहुल ठाकुर उर्फ करीम गिरफ्तार
प्रेस नोट संख्याः 14, दिनांकः 12-01-2023
प्रसिद्ध भारतीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों का डेटा सोशल मीडिया से प्राप्त कर अस्पताल का एचओडी/डाक्टर बनकर मरीजों के तीमारदारों को काल कर फ्राड करने वाला राहुल ठाकुर उर्फ करीम गिरफ्तार।
दिनांकः 12-01-2023 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को प्रसिद्ध भारतीय अस्पतालों (पीजीआई लखनऊ, एम्स दिल्ली/भोपाल/वाराणसी, अम्बानी हास्पििटल दिल्ली, सेन्ट्रल हास्पिटल झाारखण्ड, टाटा मुम्बई, मेदान्ता गुडगाॅव/लखनऊ, फोर्टीज, मनिपाल, अपोलो/कलिंगा, एस0एस0बी0, बीएल कपूर, दयाराम अस्पताल आदि) में भर्ती मरीजों का डेटा सोशल मीडिया से प्राप्त कर अस्पताल का एचओडी/डाक्टर/टीम इंचार्ज बनकर मरीजों के तीमारदारों को काल कर मरीज की कन्डीसन क्रिटिकल होने की बात कहकर एन्टीडोज के इन्जेक्शन बाहर से मंगवाने/ब्लड/प्लेटलेट आदि देने के नाम पर फर्जी नामपते पर खोले गये बैंक खातों/वालेट में रूपये जमा कराकर लगभग सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमांइड राहुल ठाकुर उर्फ करीम को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः– राहुल ठाकुर उर्फ करीम/डा0 पुनीत/डा0 फरदीन खान/डा0 विवेक पुत्र मन्नू राना उर्फ समनू निवासी शाहपुर बम्बेहटा थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद, हाल पता पूजा कालोनी नियर अंसार मस्जिद ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
बरामदगी– 1. 09 अदद मोबाइल फोन। 2. 05 अदद सिम कार्ड 3. 03 अदद एटीएम कार्ड। 4. 02 अदद आधार कार्ड। 5. 02 अदद पैन कार्ड। 6. 01 अदद चेक बुक। 7. 03 अदद आई कार्ड कूट रचित (मेदान्ता हास्पिटल) 8. रू 1740/ नकद। 9. 01 अदद आला (स्टैथोस्कोप)
गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः– दिनांक 12-01-2023 समय 13.00 बजे, अवध षिल्पग्राम लखनऊ।
दिनांक 14-05-2022 को थाना पीजीआई कमिष्नरेट लखनऊ में मुकदमा अपराध संख्या 278/2022 धारा 420/406 भा0द0वि0, दिनांक 16.05.2022 को मु0अ0सं0 282/2022 धारा 420/406 भा0द0वि0 व दिनांक 10.10.2022 को थाना सुषान्त गोल्फ सिटी मु0अ0सं0 521/2022 धारा 420 भादवि एवं 66 सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम-2008 पंजीकृत कराये गये, जिसमें वादियों द्वारा उल्लेख किया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा डा0 पुनीत बनकर मरीज की कन्डीसन को क्रिटिकल बताते हुए (इन्फेक्षन होने के कारण) एन्टीडोज इन्जेक्षन देने के नाम पर अलग अलग बैंक खातों/वालेट में फोन कर रूपये जमा कराये गये।
जिसके क्रम में विशाल विक्रम सिंह प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गिरोह द्वारा प्रतिष्ठित भारतीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को कालकर मरीज की क्रिटिकल कण्डीषन बताकर एन्टीडोज का इन्जेक्षन बाहर से मंगवाने/ब्लड/प्लेटलेट आदि की व्यवस्था करने के नाम पर ठगी की जा रही है।
एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में तकनीकी विशेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित की गयी। आज दिनांक 12-01-2023 को समय करीब 13.00 बजे अवध षिल्पग्राम लखनऊ से सुषान्त गोल्फ सिटी पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त राहुल ठाकुर उर्फ करीम ने बताया कि वह राजा नाम के व्यक्ति के साथ हिन्दूराव हास्पिटल दिल्ली में ब्लड बैंक में दलाली का काम करता था। राजा ने करोना काल के दौरान उसे बताया कि सोषल मीडिया के ब्लड डोनेट गु्रपों से जुड जाओ वहाॅ पर क्रिटिकल कन्डीषन के मरीजों के लिए लोग मदद मांगते हैं तथा अपना मोबाइल नम्बर भी लिखते हैं। मैं उन ब्लड डोनेट ग्रुपों से फेसबुक/ट्वीटर/टेलीग्राम/इंस्टाग्राम आदि सोषल मीडिया के माध्यम से फेक एकाउन्ट बनाकर जुड़ गया। इसके बाद जिन लोगों द्वारा मदद के लिए पोस्ट की जाती थी, उनके मोबाइल नम्बर पर काल कर मरीज की जानकरी प्राप्त कर लेता था, फिर डा0 पुनीत/डा0 फरदीन खान/डा0 विवेक आदि नाम से मरीज के तीमारदारों को काल कर मरीज की जानकरी देते हुए मरीज की कन्डीषन क्रिटिकल होने की बात बताकर बातों में फंसाकर तत्काल बाहर से एन्टीडोज मंगवाने/ब्लड/प्लेटलेट आदि की व्यवस्था करने के लिए फर्जी तरीके से खोले गये बैंक खातों (बेरोजगार लोगों को मोटी तनख्वाह दिलाने का झांसा देकर उनके नाम से सिम लेकर सैलरी के लिए फिनों पेमेन्ट बैंक में उनका खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड को अपने कब्जे में लेकर) में रूपये जमा करा लेता था। इसके बाद विभिन्न यूपीआई व एटीएम के माध्यम से रूपये निकाल लेता था। मेरे द्वारा अब तक लगभग सैकड़ों लोगों से अधिक ठगी की जा चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्त अनुज उपरोक्त का निम्न अपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ हैः- क्र0सं0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद 1. 278/22 406/420 भादवि पीजीआई लखनऊ 2. 282/22 420/406 भा0द0वि0 पीजीआई लखनऊ
अभियुक्त राहुल ठाकुर उर्फ करीम/डा0 पुनीत/डा0 फरदीन खान/डा0 विवेक उपरोक्त को थाना सुषान्त गोल्फ सिटी पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ के मु0अ0सं0 521/2022 धारा 420/467/468/471 व 66 सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम-2008 में दाखिल किया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना सुषान्त गोल्फ सिटी पुलिस कमिष्नरेट लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन