UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर विभिन्न विश्वविद्यालयो व शिक्षा बोर्ड की फर्जी व कूटरचित अंकतालिका/ शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का 01 सक्रिय सदस्य कमिश्नरेट आगरा से गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 88, दिनांक 20-03-2025
अन्तर्राज्यीय स्तर पर विभिन्न विश्वविद्यालयो व शिक्षा बोर्ड की फर्जी व कूटरचित अंकतालिका/ शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का 01 सक्रिय सदस्य कमिश्नरेट आगरा से गिरफ्तार।
दिनांकः 19-03-2025 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर विभिन्न विष्वविद्यालयो व षिक्षा बोर्ड की फर्जी व कूटरचित अंकतालिका/प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह के 01 सक्रिय सदस्य को कमिष्नरेट आगरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- धनेष मिश्रा पुत्र श्री मुन्नालाल मिश्रा निवासी 51/10जी /15 वेस्ट अर्जुन नगर शाहगंज, कमिष्नरेट आगरा।
बरामदगीः– 1- 04 अदद लैपटाप मय चार्जर 2- 942 कूटरचित अंकपत्र/प्रमाण पत्र विभिन्न विष्वविद्यालयों के 3- 104 अंकपत्र/प्रमाण पत्र खाली
4- 182 अदद हस्तलिखित उत्तर पुस्तिका विभिन्न नाम की सभी एक हस्तलेख में लिखी हुई है। 5- 12 अदद उत्तर पुस्तिका विभिन्न सीरियल नम्बर की सभी एक हस्तलेख मे लिखी हुई है। 6- 04 अदद डायरी 7- एक अदद फीस रसीद प्राप्ति बुक 8- एक अदद लेटर पैड (नोड पैड एजूकेषन प्रा0लि0 अंकित है) 9- एक अदद प्रिन्ट 10- 06 अदद खाली लिफाफा जिसमें कोरियर से डाक आती है। 11- 02 अदद एन्ड्राइड/आईफोन मोबाइल 12- एक आधार कार्ड 13- एक विजिटिंग कार्ड
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान/समय – दिनांकः-19-03-2025 अजीतनगर गेट के पास 59/81बी , अजीत नगर खेरिया मोड़ थाना क्षेत्र शाहगंज, कमिष्नरेट आगरा।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेष व आस पास के राज्यों में विभिन्न विष्वविद्यालयो व षिक्षा बोर्ड की फर्जी व कूटरचित अंकतालिका/प्रमाणपत्र बनाकर आम जनता से लाखो रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर कार्य करने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राकेष, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांकः 19-03-2025 को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ लोग हाईस्कूल, इण्टर, डिग्री कालेज व स्नातक, डी0 फार्मा/एमबीए की फर्जी मार्कषीट, बनाकर बेचते हैं, उनमे से एक आदमी अजीतनगर गेट के पास किराये पर दुकान लेकर काम करता है।
इस सूचना पर निरीक्षक हुकुम सिंह, उ0नि0 स0पु0 राजपाल सिंह, मु0आरक्षी विमल, मु0आऱक्षी कृष्णवीर सिंह, आरक्षी प्रदीप चैधरी, आरक्षी हरपाल सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचकर आवष्यक घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम धनेष मिश्रा नि0 उपरोक्त बताया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने चार विष्वविद्यालयों जिनमें सुभारती यूनिवसिर्टी, मंगलायतन यूनिवसिर्टी, सिक्किम ओपन बोर्ड व सुरेष ज्ञान विहार यूनिवसिर्टी से एडमीषन कोड (फ्रेन्चाईजी) ले रखी है। इसके अलावा अन्य विष्वविद्यलयों से भी उसने आने वाले अभ्यर्थियों से पैसे लेकर शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाकर व मंगवाकर दे देता है। इस काम में दिल्ली, उ0प्र0 झारखण्ड, बिहार, उत्तराखण्ड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेष, म0प्र0 के कई विष्वविद्यालयों से सेटिंग करके पैसे देकर उनसे शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर दे देता है।
जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र नही मिल पाते है, उन्हे वह स्वयं कूटरचित बनाकर दे देता है। इस काम को वह करीब दो साल से कर रहा है। उसके पास जिन विष्वविद्यालयों की फ्रेन्चाईजी है वे सभी ओपन बोर्ड वाली हैं, किन्तु वह संस्थागत छात्रों के भी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनवा कर व बना कर दे देता है। एमबीए की फीस 1,80,000/- से 2,40,000/-हजार रूपये बीए/बीकाम/बीएससी-की फीस 25,000 से 40,000/-रूपये हाईस्कूल व इण्टरमीडियेट के 15,000 से 25,000/-हजार रूपये लेता हॅू।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना शाहगंज, कमिष्नरेट आगरा मंे मु0अ0सं0ः 118/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़