UPSTF : हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसे कई संगीन अपराधों में वांछित घुमन्तु गैंग का सरगना केदार प्रयागराज से गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्या 67, दिनांकः 03-03-2024
दिनांकः 03-03-2024 को एस0टीएफ0एफ0 उत्तर प्रदेश को लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे कई संगीन अपराधों में वांछित घुमन्तु गैंग के सरगना केदार को प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः- केदार पुत्र कृपाल निवासी मिलकिया, इसापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहॉपुर।
गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः- दिनांक 03-03-2024 समय 14.15 बजे, मल्का मय भैसाही, थाना थरवई जनपद प्रयागराज।
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।
इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में निरी़क्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद सिंह, मु0आ0 अषोक गुप्ता, राजेष मौर्या, रूद्र उपाध्याय, रवि वर्मा, विजय वर्मा की एक टीम जनपद प्रयागराज में मौजूद थी, इस दौरान ज्ञात हुआ कि माह अगस्त 2023 में जनपद प्रयागराज के थाना क्षेत्र थरवई में हुए बलात्कार एवं डकैती की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 234/2023 धारा 396, 307, 323, 506, 376डी, 34, 412, 325, 397, 120बी भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त केदार पुत्र कृपाल मल्का मय भैसाही, थाना थरवई जनपद प्रयागराज के पास मौजूद है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम उक्त स्थान पर पहुॅच कर वांछित अभियुक्त केदार को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त केदार ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार व साथियों के साथ अलग-अलग जनपदों में स्टेषनो के किनारे अथवा सुनसान स्थानों पर डेरा लगाकर रहता है और उन क्षेत्रों में लूट, डकैती, चोरी आदि की घटना करता है।
थरवई स्टेषन जनपद प्रयागराज के पास डेरा लगाकर अपने परिवार के साथ रहा। जहॉ इसकी मॉ लीलावती भाभी शान्ति देवी व अन्य महिला बेलावती, वेदवती, गंगा देवी उर्फ झिलमिला बच्चों के साथ खिलौने, चाइनीज पम्प, चाइनीज टार्च आदि घरेलू सामान लेकर नगर, कस्बा, गॉव आदि स्थानों पर इन सामानों को बेचने के बहाने घरों की रैकी करते थे।
इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर रैकी किये हुए घरों मे डकैती करते है। घटना को अंजाम देने के बाद यह लोग उस स्थान से दूसरी स्थान पर चले जाते है। साथ ही यह भी बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से इस तरह की घटना कर रहा है।
दिनांक 7/8 अगस्त 2023 की रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर बहादुरपुर हेतापट्टी, थाना क्षेत्र थरवई में एक घर में डकैती करने के लिए गये जहॉ पर कुछ लोग घर के बाहर सो रहे थे, उन्हे बन्धक बना लिया और उनसे घर में रखे कीमती सामानों पैसों आदि के बारे में पूछकर घर के अन्दर घुस गये और लूटपाट करने लगे।
तभी एक लगभग 15 वर्षीय लड़की आ गयी, जिसे वह लोग छत पर ले गये और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस घटना का विरोध करने पर एक व्यक्ति को सिर पर डण्डे से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी और कीमती सामान पैसे आदि लेकर भाग गये।
गिरफ्तार अभियुक्त केदार उपरोक्त का निम्न अपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ हैः-
1- मु0अ0सं0 193/18 धारा 323, 504 भादवि थाना निगोही, शाहजहॉपुर।
2- मु0अ0सं0 304/21 धारा 379, 411 भादवि थाना निगोही, शाहजहॉपुर।
3- मु0अ0सं0 301/18 धारा 380, 457 भादवि थाना पुअयॉ, शाहजहॉपुर।
4- मु0अ0सं0 438/18 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना मदनापुर, शाहजहॉपुर।
5- मु0अ0सं0 507/21 धारा 307, 411, 34 भादवि थाना रोजा, शाहजहॉपुर।
6- मु0अ0सं0 508/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोजा, शाहजहॉपुर।
7- मु0अ0सं0 650/21 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना रोजा, शाहजहॉपुर।
8- मु0अ0सं0 715/18 धारा 302, 504 भादवि थाना कासगंज, जनपद कासगंज।
9- मु0अ0सं0 374/21 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना जैथरा, एटा।
10- मु0अ0सं0 17/18 धारा 380, 457 भादवि थाना फतेहगंज, बरेली।
11- मु0अ0सं0 313/18 धारा 308, 411, 457 भादवि थाना बहेड़ी, बरेली।
12- मु0अ0सं0 28/18 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना सीसगढ़ बरेली।
13- मु0अ0सं0 361/18 धारा 380, 457 भादवि थाना हाफिजगंज, बरेली।
गिरफ्तार अभियुक्त केदार को मु0अ0सं0 234/2023 धारा 396, 307, 323, 506, 376डी, 34, 412, 325, 397, 120बी भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़