UPSTF : करोड़ों रूपयों ठगी करने वाला नाईजीरियन युवक JEROME BALLA उर्फ SUNDAY DUMKA दिल्ली से गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ प्रेस नोट संख्याः 300, दिनाक 15-09-2022
सोशल मीडिया पर विदेशी नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर, भारतीय नागरिकों को महंगा उपहार/विदेशी मुद्रा/ज्वैलरी भेजने का झांसा देकर
करोड़ों रूपयों ठगी करने वाला नाईजीरियन युवक JEROME BALLA उर्फ SUNDAY DUMKA दिल्ली से गिरफ्तार।
दिनंक 14-09-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सोशल मीडिया पर विदेशी नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर, भारतीय नागरिकों को महॅगा उपहार/विदेशी मुद्रा/ज्वैलरी भेजने का झांसा देकर, रिजर्व बैंक आफ इंण्डिया का फर्जी पत्र जारी कर, करोडोंरूपयों की ठगीकरनेवाले नाईजीरियनयुवक JEROME BALLA उर्फ SUNDAY DUMKAको दिल्ली से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- JJEROME BALLA @ SUNDAY DUMAKA S/O GOE POGUI R/O REPUBLIQUE DE GUINEE हाल पता आर जेड-11-6 ओल्ड सोम बाजार रोड पालम डाबरी, थाना डाबरी साउथ वेस्ट, दिल्ली।
बरामदगी – 1. 01 अदद पासपोर्ट की छायाप्रति। 2. 06 अदद मोबाइल फोन। 3. 01 अदद वोटर आईडी कार्ड, नाइजीरियन। 4. 01 अदद मास्टर कार्ड, फर्स्ट बैंक। 5. 03 अदद सिम कार्ड। 6. 01 अदद मोबाइल खरीद मेमों।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः- दिनांकः 14-09-2022, स्थान-आर जेड-11-6 ओल्ड सोम बाजार रोड पालम डाबरी, थाना डाबरी साउथ वेस्ट, दिल्ली। समयः 18.30 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से सोशल मीडिया पर विदेशी नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय लोगों को गिफ्ट भेजने का झांसा देकर, फिर गिफ्ट आने पर फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर, अधिक कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात कह कर, कस्टम ड्यिूटी पे करने/इनकम टैक्स पे करने व मनीलांड्रिग के नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे मुख्यालय स्थित टीम द्वारा श्री विशाल विक्रम सिंह प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एच0ए0एल0 के पूर्व कर्मचारी उम्र लगभग 70 वर्ष द्वारा दिनांकः 15-12-2021 को थाना साइबर क्राइम जनपद लखनऊ पर मु0अ0स0 48/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व 66/66 डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया कि फेसबुक पर बर्लिन जर्मनी की एनालिशा थामसन नाम की महिला द्वारा फ्रेन्डरिक्वेस्ट भेजकर बनकर उनसे दोस्ती की गयी,
कुछ दिन तक व्हाट्सएप व फेसबुक मैसेन्जर पर चैटकर अपना 46वॉ जन्म दिवस बताकर कुछ उपहार भेजने की बात कहकर उनका पता मॉगा गया और बताया गया कि कुछ दिन बाद आपका पार्सल आयेगा, जिसको आप ले लेना। इसके बाद एयरपोर्ट के कस्टम विभाग से फोन आया कि आपका पार्सल आया है, जिसकी कस्टम डियूटी पे कर ले सकते हैं। जिसके लिए तीन बार में वादी उपरोक्त से लगभग 04 लाख रूपये जमा कराये गये इसके बाद फोन कर बताया गया कि आपके पैकेट में 60 हजार ग्रेटब्रिटेन पाउण्ड नगद है, जिसके लिए लगभग 07 लाख रूपये इनकम टैक्स के नाम पर जमा कराया गया। इसके पश्चात ई-मेल के माध्यम से रिजर्व बैंक आफ इंडिण्या का कूटरचित पत्र भेज कर 8 लाख 28 हजार रूपये जमा करने के लिए बोला गया तो वादी द्वारा रिजर्व बैंक आफ इण्डिया में जाकर पता किया गया तो पता चला कि उनके साथ ठगी हो रही है। यह पत्र रिजर्व बैंक आफ इंण्डिया से जारी नहीं किया गया है। उपरोक्त मुकदमें के परिप्रेक्ष्य मे तकनीकी व मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलन कर उपरोक्त मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए दिनंाक 14-09-2022 को लगभग 18.30 बजे आर जेड-11-6 ओल्ड सोम बाजार रोड पालम डाबरी, थाना डाबरी साउथ वेस्ट, दिल्ली से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की साइबर क्राइम टीम व थाना साइबर क्राइम लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने आंग्ल भाषा मे बताया की मैं नाईजीरिया के गिनी का रहने वाला हॅू। वर्ष 2017 में भारत घूमने के लिए आया था। इसके पश्चात वर्ष 2018 में नागालैण्ड भारत की रहने वाली जोकोबेनी सोपोए मकान नं0 213 नहर बाडी दीमापुर, नागालैण्ड 797115 से विवाह कर लिया। तब से भारत में ही रह रहा हूॅ। वर्तमान समय में, आर जेड-11-6 ओल्ड सोम बाजार रोड पालम डाबरी थाना डाबरी साउथ वेस्ट दिल्ली मे किराये के फ्लैट में रह रहा हूॅ। मै विदेशी लोगों के फर्जी फोटो लगा कर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम भारतीय नागरिकों से (पुरूष से स्त्री व स्त्री से पुरूष बनकर) दोस्ती करता हूॅ। इसके पश्चात कुछ दिनों तक चैटिंग, करता हॅू। फिर VOIP Call (वाइस चेन्जर साफ्टवेयर) के माध्यम से प्रेम वार्ता करता हूॅ, तथा खुद को अमेरिका, इग्लैण्ड, जर्मनी जैसे विकसित देशों का सुन्दर महिला/पुरूष बताकर, सोशल मीडिया पर उनकी डीपी लगाकर अपने जाल मंे फंसाता हूॅ। जब वह लोग पूरी तरह से मेरे जाल में फंस जाते हैं तो उन्हें शादी करने व तरह-तरह के महंगे उपहार भेजने की त करता हूॅ। इसके पश्चात उन लोगों को उपहार भेजे जाने की बात मेरे द्वारा बताई जाती है। इसके पश्चात मैं खुद ही कस्टम अधिकारी बनकर उनको बताता हूॅ
अलग बैंक खातों उपहार की कीमत बहुत अधिक है, जिसके लिए आप को इनकम टैक्स जमा करना पडेगा। फिर धीरे-धीरे इनकमटैक्स जमा होने के पश्चात मनीट्रान्सफर चार्ज व मनीलांड्रिग के नाम पर उन लोगों को डराकर, भारतीय रिजर्व बैंक के नाम का कूटरचित पत्र जारी कर, अलग अलग तरीकों से विभिन्न बैक खातांे मंे रुपये जमा कराकर ठगी करता हूॅ।