UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्मैक तस्कर गिरफ्तार
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpmp
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 33, दिनाक 31-01-2023
दिनांक 30-01-2023 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर क्षेत्र से स्मैक की तस्करी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के 02 सदस्यों को 750 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 75 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1- तालिब पुत्र सालिब निवासी ग्राम असगरपुर, थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर। 2- इसरार पुत्र कामिल निवासी उपरोक्त
बरामदगीः 1. 750 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 75 लाख रूपये) 2. 01 स्विफ्ट कार नं0-यूपी-11 बीडब्लू-5019 3. 02 अदद मोबाईल फोन 4. 2030/- रूपये नगद
गिरफ्तारी का स्थान व समय दिनांकः 30-01-2023 को समय 17ः15 बजे, स्थानः रूडकी रोड घास मण्डी तिराहा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं वो लोग आज स्विफ्ट डिजायर कान नं0 यूपी-11 बीडब्लू-5019 से जनपद मुरादाबाद से स्मैक लेकर छुटमलपुर के रास्ते होते हुए मिर्जापुर जाने वाले हैं, यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं। एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ की टीम निरीक्षक श्री प्रशान्त कपिल के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 दुर्वेश डबास, हे0कां0 प्रमोद कुमार, हे0कां0 जोशी राणा एंव हे0कां0 विकास धामा ईनामी अपराधी व वांछित अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मामूर थी, द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए स्थानीय पुलिस व मुखबिर को साथ लेकर लेकर रूडकी रोड घासमण्डी तिराहें पर पहॅूचे।
कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा रूडकी की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को देखकर पहचान कर बताया कि यही वह गाडी है, जिसमें स्मैंक तस्करी कर लायी जा रही है। इस पर एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने उक्त स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को साईड से निकालने की कोशिश की किन्तु रास्ते में अतिक्रमण होने के कारण गाड़ी निकाल नही सका और टीमो द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गाड़ी को रोककर उनके कब्जे से उपरोक्तानुसार बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त तालिब उपरोक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि वह काफी समय से अवैध स्मैक का धन्धा कर रहा है। इससे पूर्व भी वह स्मैक के अवैध धन्धे में 02 बार थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, 01 बार जगादरी यमुनानगर हरियाणा से जेल जा चुका है। सुहेल निवासी मुरादाबाद का रहने वाला है, से उसकी मुलाकात सहारनपुर जेल में हुई थी, जो स्मैक मे ही बन्द था। जेल से छूटने के बाद उसकी व सुहेल की बात होती रहती थी। दिनाक 30-01-2023 को सुहेल ने स्मैक लेने के लिए मुरादाबाद बाईपास पर रामपुर तिराहे आने को कहा था, जिस पर वह अपने साथ अपने ही गांव के इसरार को लेकर मुरादाबाद गया था और वहाॅ से स्मैक लेकर तस्करी करने के लिए अपने गांव जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया।
गिर0 अभियुक्त इसरार से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह पैसे के लालच में आकर तालिब के साथ स्मैक लेने चला गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर पर मु0अ0सं0 28/2023 धारा 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त तालिब का आपराधिक इतिहास क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1 01/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट मिर्जापुर सहारनपुर 2 200/21 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट मिर्जापुर सहारनपुर 3 /20 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट प्रताप बिहार हरियाणा 4 28/2023 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट फतेहपुर सहारनपुर
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन