UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्मैक तस्कर गिरफ्तार
#allrightsmagazine #uppolice #upstf
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 35, दिनाक 01-02-2023
दिनांक 31-01-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा थाना पूरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज क्षेत्र से स्मैक/माॅर्फीन की तस्करी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के 01 सदस्य को 350 ग्राम स्मैक/माॅर्फीन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 35 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः 1- शनी पुत्र सतीश निवासी म0नं0 349/5 सुलेम सराय नयी बाजार के पीछे, धूमनगंज प्रयागराज उ0प्र0।
बरामदगीः 1. 350 ग्राम स्मैक/माॅर्फीन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 35 लाख रूपये) 2. 01 अदद मोबाईल फोन 3. 690/- रूपये नगद
गिरफ्तारी का स्थान व समय दिनांकः 31-01-2023 को समय 17ः50 बजे, स्थानः भगवतपुर मोड़ से फ्लाइ ओवर के पास
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आज भगवतपुर मोड़ से फ्लाइ ओवर के पास किसी को स्मैक बेचने आ रहा हैं, यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता हैं। उक्त सूचना पर एस0टी0एफ0 मुख्यालय की गठित टीम उप निरीक्षक श्री तेज बहादुर सिंह, मु0आ0 विनोद कुमार यादव, मु0आ0 पवन सिंह बिशेन, मु0आ0 कृष्ण कान्त शुक्ला, मु0आ0 आलोक रंजन पाण्डेय एंव मु0आ0 सुनील कुमार यादव ईनामी अपराधी व वांछित अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु जनपद प्रयागराज क्षेत्र में मामूर थी, द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए स्थानीय पुलिस व मुखबिर को साथ लेकर भगवतपुर मोड़ से फ्लाइ ओवर के पास पहॅूचे। कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा इशारा करते हुए बताया गया कि ह मफलर बाँधे जो लड़का आ रहा है, वह ही स्मैक बेचने आया है। इस पर एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने उसको आवश्यक बल प्रयोग करके पकड़ लिया जिससे उपराक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त शनी उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह काफी समय से अवैध स्मैक/माॅर्फीन का धन्धा कर रहा है। यह स्मैक/माॅर्फीन वह विवेक निवासी पीपलगाँव धूमनगंज प्रयागराज से थोक में लेता है और बेचता है। अभियुक्त से प्राप्त सूचना के आधार पर अन्य कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 23 धारा 2/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 1046 धारा 3/25 अयुध अधिनियम 1959 दिनांक 08.10.2019 थाना धूमन गंज जनपद प्रयागराज।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन