UPSTF : अंतरराज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गरोह के चार तस्कर 25 किलोग्राम उच्च क्वालिटी केमिकल युक्त गांजे के साथ गिरफ्तार
स्पेशल ट्रांसपोर्ट उत्तर प्रदेश लखनऊ,प्रेस नोट संख्या 97 दिनांक 30 मार्च 2024
अंतर राज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गुरु के चार तस्कर 25 किलोग्राम उच्च क्वालिटी केमिकल युक्त गांजे के साथ गिरफ्तार
दिनांक 30 3.2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अंतर राज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गुरु के चार तस्करों को 25 किलोग्राम उच्च क्वालिटी केमिकल युक्त गंज (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 26 लख रुपए)के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- 1. आजम पुत्र मने शाह निवासी उदयपुर बन्नू जान थाना भोजीपुरा जनपद बरेली 2. वकील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी नगरिया परीक्षित हवाई अड्डा थाना इज्जत नगर जनपद बरेली 3. राशिद पुत्र लियाकत निवासी सैदपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली 4. तसिम खान पुत्र अवसर अली निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
बरामदेगी:- 1- 25 किलोग्राम अवैध उच्च क्वालिटी केमिकल युक्त गंज अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 25 लाख 2- 4 आदत मोबाइल फोन 3- 2100/- रुपए नगद
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:- विलय धाम पुल के नीचे बाई तरफ पीलीभीत रोड थाना इज्जत नगर जनपद बरेली दिनांक 30 मार्च 2024 समय 12:00 रात्रि 12:40
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गुरु के सक्रिय होने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों और टीमों को अभी सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में श्री अब्दुल कादिर पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में अभी सूचना संकलन की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अभी सूचना तंत्र सक्रिय किया गया
अभी सूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत से जानकारी प्राप्त हुई कि बरेली पीलीभीत रोड थाना इज्जत नगर जनपद बरेली पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार व्यक्ति आने वाले हैं जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की संभावना है इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक श्री रशीद अली के नेतृत्व में बृजेश पोसवाल संदीप शिवम पाठक नितिन संजय यादव व चालक मनोज कुमार स्वास्थ्य एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली टीम द्वारा विलय धाम पुल के नीचे बाएं तरफ बरेली पीलीभीत रोड से 25 किलोग्राम उच्च क्वालिटी केमिकल युक्त गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामद की हुई
पूछताछ पर गिरफ्तार अभिक्तों ने बताया हम लोग का एग्रो है जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है इस गुरु का सरगना आजम उपरोक्त है नरेश पंडित निवासी गोमुहा झारखंड से यह लोग केमिकल युक्त गंज लाते हैं नरेश पंडित इन लोगों को गोमुहा झारखंड रेलवे स्टेशन पर बुलाता है तथा वहीं पर गंजे की खेत देता है जिसकी यह लोग सुनील कुमार निवासी रिठौरा जनपद बरेली व अन्य स्थानों पर सप्लाई करते हैं यह गंजा सामान्य गंजे से 10 गुना अधिक कीमत पर बिकता है
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना इज्जत नगर जनपद बरेली में मुकदमा संख्या 193 ऑब्लिक 2024 धारा 8 बात 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी
click here Press Note 97 Date 30-03-2024
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़