UPSTF : करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 05 अभियुक्त लखनऊ से गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 13, दिनांक 12-01-2024
विभिन्न मंत्रालयों मे डायरेक्टर/बोर्ड में चेयरमैन बनवाने, सरकारी विभागों मे नौकरी, एनजीओ/विद्यालयों में फण्ड दिलाने व ट्रंासफर/पोस्टिंग कराने का झांसा देकर करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 05 अभियुक्त लखनऊ से गिरफ्तार।
दिनांकः 12-01-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विभिन्न मंत्रालयों मे डायरेक्टर/बोर्ड में चेयरमैन बनवाने, सरकारी विभागों मे नौकरी, एनजीओ/ विद्यालयों में फंड दिलाने व ट्रंासफर/पोस्टिंग कराने का झांसा देकर करोडों रूपयों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टर माइंड सहित 05 अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज व इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- विकास यादव पुत्र स्व0 फूल सिंह यादव निवासी उमरहार पोस्ट कम्मौर थाना किषनी जनपद मैनपुरी, हाल पता मकान नम्बर-1815, राज इन्क्लेव कल्याणपुर थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर। (मास्टरमाइंड) 2- आषीष भारद्वाज पुत्र स्व0 राम किषन भारद्वाज निवासी कमला बाजार गोवर्धननाथ मंदिर के पास थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस, हालपता सेक्टर ए-4 मकान नम्बर 579 सुषान्त गोल्फ सिटी अंसल एपीआई थाना सुषान्त गोल्फ सिटी लखनऊ। 3- गगन पाण्डेय पुत्र श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय निवासी चन्द्रषेखर नगर रामपुर मोहावत पोस्ट खोरी पाकर थाना कोतवाली नगर जनपद बलिया हालपता मकान नम्बर ईएसआईबी 743 पल्टन छावनी अलीगंज थाना मडियांव, जनपद लखनऊ। 4- नवीन कुमार राय पुत्र राम अषीष राय निवासी बेला सुलतानपुर थाना घोसी जनपद मऊ हालपता मकान नम्बर ए-5 अर्जुनगंज ग्रीन सिटी सरसवां थाना सुषान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ। 5- अमित तिवारी स्व0 जगदीष प्रसाद तिवारी निवासी श्रवण तिखठा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी हाल पता मकान नम्बर 444 सेक्टर-7ए, बृन्द्रावन योजना थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
बरामदगी- 1- 15 अदद मोबाइल फोन। 2- 14 अदद एटीएम/क्रेडिट कार्ड। 3- 01 अदद रेलवे पास। 4- 07 अदद निर्वाचन कार्ड। 5- 02 अदद आधार कार्ड। 6- 03 अदद कूटरचित परिचय पत्र। 7- 01 अदद पैनकाड। 8- 01 अदद डीएल। 9- 01 अदद ब्लैंक चेक। 10- 03 अदद लैपटाप।
11- 01 अदद डेक्सटाप। 12- 01 अदद, सीपीयू। 13- 01 अदद सीपीयू। 14- 32 अदद कूटरचित मोहरें। 15- 01 अदद प्रिन्टर । 16- 01 अदद पासबुक। 17- 1880 रू0 नकद। 18- 02 अदद मोटर साइकिल। 19- 01 अदद सफारी एसयूवी। 20- 01 अदद पेनड्राइव। 21- 98 वर्क फर्जी व कूटरचित दस्तावेज
गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समयः- दिनांकः 12-01-2024 स्थानः सेक्टर ए-4 मकान नम्बर 579 सुषान्त गोल्फ सिटी अंसल एपीआई समयः 15ः30 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से विभिन्न मंत्रालयों मे डायरेक्टर/बोर्ड में चेयरमैन बनवाने, सरकारी विभागों मे नौकरी, एनजीओ/विद्यालयों में फंड दिलाने व ट्रंासफर/पोस्टिंग कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सचूनाएं प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमांे/इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
निरीक्षक श्री संजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए आज दिनांक 12-01-2024 को समय करीब 15ः30 बजे उपरोक्त संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 05 अभियुक्तों को सेक्टर ए-4 मकान नम्बर 579 सुषान्त गोल्फ सिटी अंसल एपीआई लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ मे गिरोह के मास्टरमाइंड विकास यादव ने बताया गया कि वह आरएमएसएस का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उसकी सस्था में अमित तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। यह संस्था उसने लोगों पर प्रभाव दिखाने के लिए बनाया है। इस गिरोह के सदस्य गगन पाण्डेय का परिचय विषेष सचिव मुख्यमंत्री के रूप में लोगों से कराते हैं।
वर्ष 2020 में इन लोगो द्वारा भारतीय रेलवे मे ग्रुप सी व डी में भर्ती कराने का झांसा देकर लगभग 20 लड़को से 02 करोड़ रूपये लेकर फर्जी तरीके से फार्म भरकर उनका मेडिकल कराकर कूटरचित नियुक्ति पत्र दिया गया। उस समय गिरोह में सुमन सिंह व विजय सिंह भी षामिल थे। एक अभ्यर्थी द्वारा थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा में मु0अ0सं0 115/2020 पंजीकृत कराया गया।
इन लोगों द्वारा मंडी परिषद, एमटीएस, आरओ, वीडियो, यूपीपीसीएल, गन्ना संस्थान, दुग्ध विभाग, रेवेन्यू बोर्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, एफसीआई आदि विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकडों बेरोजगार युवक युवतियों से व विभिन्न लोगों से मंत्रालय में डायरेक्टर बनवाने, विभिन्न बोर्डो में चेयरमैन बनवाने, विभिन्न विभागों में ठेका दिलाने, ट्रान्ससफर पोस्टिंग कराने, एनजीओ व विद्यालयों को फन्ड दिलाने के नाम पर करोडों रूपये की ठगी की गयी है।
कूटरचित दस्तावेज बनाकर, लोगों का विष्वास हासिल कर अपने व अपने परिचितो के बैंक खातों पैसा लेते है। हम लोगों द्वारा विभिन्न मैन पावर सप्लाई कम्पनियों (एडवेन्ट इन्फोमैक्स प्रा0लि0, अवनी परिधि प्रा0लि0, एबीसी प्रा0 लि0, आटोबोट्स प्रा0लि0, प्रिन्सिपल सिक्योरिटी, पीसीएस प्रा0लि0, एयरो इन्फोटेक प्रा0लि0, जीत सिक्योरिटी प्रा0लि0) में फैजान अली सिद्दीकी के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में संविदा पर कर्मचारी का चयन कराने के लिए 6 से 8 महीने की सैलरी एडवांस में ली जाती है, जिसे हम लोग व सम्बन्धित कम्पनी आपस में बांट लेते है।
विकास यादव के उपरोक्त बयान का समर्थन करते हुए अन्य सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा विभिन्न विभागों का नियुक्त पत्र देकर बेरोजगारों को फर्जी ट्रेनिंग कराकर ठगी की जाती है जब तक इन लोगों को हमारे इस कार्य की जानकारी होती है तब हम लोग अपना मोबाइल व आफिस बदल लेते है ताकि कोई हमें खोज न पाये।
गिरोह के अन्य सदस्यों की गतिविधियों व उनके द्वारा फर्जी तरीके से बनाये गये कूटरचित दस्तावेजों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से जानकारी प्राप्त करते हुए गैंग के अन्य सदस्यों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों, व कूटरचित दस्तावेजों का फारेंसिक परीक्षण कराया जायेगा।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सुषान्त गोल्फ सिटी कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 20/2024 धारा 34/419/420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटीएक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया जा रहा है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़