UPSTF:लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर घटना करने
लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर घटना करने वाले घुमन्तू अपराधिक पारदी गैग के रू0 50,000-50,000 के 02 इनामी अभियुक्तों सहित 04 अपराधियों को एसटीएफ उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !