UPSTF : जनपद गोरखपुर मेंमु0अ0सं0230/2021 का वांछित रू0 25,000/-का पुरस्कार घोषितअपराधी सतीश गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ-प्रेस नोट संख्याः 284, दिनांकः 02-09-2022
आज दिनांकः 02-09-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद गोरखपुर के मत्स्य व्यवसाय के वर्चस्व को लेकर हत्या की घटना से सम्बन्धित थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 230/2021 धारा 147/323/504/506/302/120बी भादवि में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी सतीश को गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
सतीश निषाद पुत्र रामसांवर निवासी देवीपुर टोली लक्ष्मणपुर, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर।
अभियुक्त से बरामदगीः- 1- 01 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः
दिनांक 02-09-2022 समयः लगभग 14.45 बजे, चन्दावल डैम, भटेवर रोड क्षे़न्तार्गत कोतवाली नगर, जनपद महोबा।
एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
आज दिनांक 02.09.2022 को उपानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश मिश्र, मु0आ0 मृत्युंजय कुमार सिंह की एक टीम जनपद महोबा में आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी, उसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक बाहरी व्यक्ति कई दिनों से जयहिन्द टायर वाली गली में रह रहा है तथा वह आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो इस समय चन्दावल डैम भटेवर रोड पर किसी से मिलने गया है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना से थाना कोतवाली नगर, जनपद महोबा की पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लिया गया और तत्परता से कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर घेराबन्दी करके अभियुक्त सतीश, उपरोक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त सतीश निषाद उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी मत्स्य व्यवसायी रामदास पुत्र मनरूप निवासी देवीपुर टोला लक्ष्मणपुर, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर से वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही थी, जिसकी उसने हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद वह गोरखपुर से भाग गया था तथा महोबा में लुक छिप कर रह रहा था। आज वह किसी से मिलने आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। इस जघन्य घटना के सम्बन्ध में थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 230/2021 धारा 147/323/504/506/302/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें यह वांछित चल रहा था और इसके गिरफ्तारी हेतु रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित है।