UPSTF : बरेली में मादक पदार्थ की तस्करी के अभियोग मे अपराधी शानू पुत्र संहसा उर्फ गोपा रामपुर से गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 04, दिनंाकः 06-01-2023
थाना फतेहगंज पश्चिम, जनपद बरेली में मादक पदार्थ की तस्करी के अभियोग में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी शानू पुत्र संहसा उर्फ गोपा जनपद रामपुर से गिरफ्तार।
दिनांक 06-01-2023 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली में अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी के अभियोग में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी शानू को जनपद रामपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- शानू पुत्र सहंसा उर्फ गोपा निवासी वार्ड नम्बर-09 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली।
बरामदगीः- 1- 750/- रूपये नगद।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनंाक व समय अण्डरपास मिलक बाईपास, मिलक, जनपद रामपुर, दिनांक 05-01-2023 समय 19ः16 बजे।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर मादक पदार्थो की तस्करी करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी का वांछित अभियुक्त शानू उपरोक्त मिलक बाईपास के पास, जनपद रामपुर में मौजूद है। इस सूचना पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, हे0का0 संन्दीप, हे0का0 राहुल कुमार, हे0का0 कुलदीप कुमार, कां0 कमाण्ंडो राम किशन वर्मा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर उपरोक्त अभियुक्त शाून को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर अभियुक्त शानू ने बताया कि वह अपने साथी बब्लू मौर्या, अख्तर, जीशान व वीरपाल के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक को बेचने का कार्य करता है। अवैध मादक पदार्थ स्मैक को हम लोग आस-पास के लोगो को मुनाफा लेकर बेच देते हैं। दिनांक 23-11-2022 को वीरपाल व जीशान थाना फतेहगंज पश्चिमी मे स्मैक के साथ पकड़े गये थे, जिसके सम्बन्ध मे थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मु0अ0सं0 325/2022 धारा 8/21/29/61 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत हुआ। वीरपाल व जीशान के पकडे़ जाने पर मेरा नाम भी इस मुकदमे मे आ गया था और मेरे ऊपर पुरस्कार घोषित हो गया है। जब मुझे पुरस्कार घोषित होने का पता चला तो मैं फतेहगंज पश्चिमी से अपने रिश्तेदार के घर रामपुर जाने के लिये वाहन के इन्तजार मे खड़ा था कि पकड़ लिया गया।
गिरफ्ताऱ अभियुक्त को थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0 325/2022 धारा 8/21/29/61 एनडीपीएस एक्ट में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन