UPSTF : अपराधी फहीम उर्फ एटीएम जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार
#adgzonebareilly #igrangebareilly #dgpup #igrangemoradabad #dig_muradabad #ssp_muradabad #stf #upstf
प्रेस नोट संख्याः. 320, दिनांक 01-11-2024
मु0अ0सं0.167/2011 धारा 302 भादवि थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद में व आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गोवा से वांछित व रू0 2,50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी फहीम उर्फ एटीएम जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार । दिनांक. 01-11-2024 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद मुरादाबाद के मु0अ0सं0 167/2011 धारा 302 भादवि में व आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गोवा से वांछित रू0 2,50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी । अभियुक्त का विवरणः-. फहीम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम उमरी कलां, थाना कांठ, जनपद मुरादाबाद गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समयः- दिनांक. 01-11-2024 समय-21ः05 बजे स्थान, सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा, थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद । बरामदगीः- 1. 01 तमंचा 315 बोर 2. 08 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 3. रू0.10,670/- नकद उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद का कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम दिनांक 29-05-2023 को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था। उक्त अपराधी को बाद समाप्ति पैरोल दिनांक 21-08-2023 को वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था परन्तु नही आया व फरार हो गया तब से लगातार फहीम उर्फ एटीएम फरार चल रहा था, जिसके क्रम इसी प्रकरण में इसके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट भी मा0 न्यायालय द्वारा जारी किया गया था।
उक्त अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मु0अ0सं0.167/2011 धारा 302 भादवि, थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद में रू0 2,50,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया था तथा माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरण के क्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा उपरोक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 को टास्क दिया गया, जिसके क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा 04 टीमों का गठन किया गया था। उक्त क्रम में श्री अब्दुल कादिर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह चौहान, उ0नि0 श्री धूम सिंह, मु0आ0 हरिओम, मु0आ0 मनोज कुमार व आरक्षी राहुल सिंह की टीम द्वारा लगातार अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। आज दिनांक 01-11-2024 को निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह चौहान की टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि फहीम उर्फ एटीएम सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद के पास मौजूद है व कहीं जाने की फिराक में है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकङा जा सकता है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कुख्यात व पेशेवर अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया । पूंछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में सक्रिय रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फहीम पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए घटनाओं को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती/नकदी लूट/आभूषण चोरी की घटना कारित कर रहा था। छ्त्तीसगढ में चोरी/आभूषण लूट की घटना कारित करने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में व उसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैती/नकदी लूट/आभूषण चोरी की घटना कारित की ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके। फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। फहीम उर्फ एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है। इसके विरूद्ध दर्ज अन्य अभियोगो की जानकारी की जा रही है। थान गलशहीद जनपद मुरादाबाद पर मु0अ0सं0.176ध्2024 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है व अग्रेतर कार्यवाही थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद पुलिस द्वारा की जायेगी । अपराधी फहीम उर्फ एटीएम जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार