UPSTF : कमिश्नरेट लखनऊ पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2022 का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार।
#allrightsmagazine #upstf #uppolice #dgpup
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 40, दिनांक 03-02-2023
बेरोजगार नवयुवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने के सम्बन्ध में थाना हजरतगंज, कमिश्नरेट लखनऊ पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2022 का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांकः 02-02-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न विभागों मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रूपये की ठगी करने के सम्बन्ध में थाना हजरतगंज, कमिश्नरेट लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2022 का वाँछित अभियुक्त समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी को जनपद बस्ती से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- 1- समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी पुत्र जमीरूल हक अंसारी निवासी मुरलीजोत, पुरानी बस्ती, थाना कोतवाली बस्ती, जनपद बस्ती।
बरामदगी- 1. रू0 100/- नगद।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः- स्थान-कटेश्वर पार्क, गाँधीनगर, जनपद बस्ती। दिनांक 02-02-2023 समय 18ः00 बजे।
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत काफी समय से फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना पर एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमांे/इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा दिनांक 21-04-2022 को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के कथित निजी सचिव अरमान खान व उसके 04 साथियों फैजी, असगर, विशाल, अमित को लखनऊ से गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध थाना हजरतगंज, कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 142/2022 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 469, 471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त अभियोग की विवेचना श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार द्वारा में की जा रही है। विवेचना के क्रम में समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी का नाम प्रकाश में आया था जो उपरोक्त अभियोग में वाँछित किया गया था।
वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक/विवेचक श्री शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का वांछित अभियुक्त समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी जनपद बस्ती मे मौजूद है।
इस सूचना पर निरीक्षक/विवेचक श्री शैलेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षीगण बरनाम सिंह, कवीन्द्र साहनी, कमाण्डो धीरज भदौरया व मुख्य आरक्षी नागेश मिश्र की टीम जो वांछित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन हेतु जनपद बस्ती मे भ्रमणशील थी द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर को साथ लेकर उसकी निशादेही पर बताये गये उपरोक्त स्थान से अभियुक्त समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हजरतगंज, कमिश्नरेट लखनऊ पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2022 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 469, 471,120बी भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन