UPSTF : टी सी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंड लगाकर यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक करने वाला मुख्य करता और मास्टरमाइंड रवि अत्री गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश लखनऊप्रेस नोट संख्या 105 दिनांक 10 अप्रैल 2024
टी सी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंड लगाकर यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक करने वाला मुख्य करता और मास्टरमाइंड रवि अत्री गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- रवि अत्री उर्फ गोरख सिंह निवासी ग्राम नेम का थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर हाल पता मकान संख्या 2635/28 UFG नियर मैन पटेल नगर रोड सादिक हरमपुर पटेल नगर मध्य दिल्ली 11008
बरामदगी:- 1. 03 प्रश्न पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2. 01 मोबाइल फोन 3. 01 पैन कार्ड 4. 01 दिल्ली मेट्रो पास
गिरफ्तारी का स्थान व समय:- स्थान खुर्जा बस स्टैंड के पास जवर थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर दिनांक 10 अप्रैल 2024 समय 6:30
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र आउट होने और विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं और तथ्यों के आधार पर शान द्वारा परीक्षा निरस्त कर संपूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आवंटित की गई
उल्लेखनीय है की उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए विभिन्न तिथियां में जनपद वाराणसी झांसी आगरा कानपुर बरेली गाजियाबाद प्रयागराज मेरठ गोरखपुर हाथरस नोएडा बलिया में कुल 12 अभियोग पंजीकृत कराया गया है
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दिनांक 5 मार्च 2024 को 6 सदस्यों प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी सहित थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दिनांक 12 मार्च 2024 को महेंद्र पुत्र रामफल निवासी बारह खुद थाना कोतवाली जींद जनपद जींद हरियाणा को थाना कोतवाली जींद हरियाणा क्षेत्र के प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दिनांक 14 3.2024 को तीन अभियुक्तों को जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से प्रश्न पत्र सहित गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा दिनांक 3 4 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर है
उपरोक्त क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सुशील कुमार हेड कांस्टेबल रकम सिंह हेड कांस्टेबल आकाश दीप हेड कांस्टेबल प्रदीप धनकर एवं हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार की टीम अभी सूचना संकलन हेतु जनपद गौतम बुद्ध नगर में भ्रमणशील थी इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 166 बात 2024 धारा 420 467 468 471 120 बी भारतीय दंड विधि व तीन चार सात आठ नौ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 का मास्टरमाइंड वांछित अभियुक्त रवि अत्रि जेवर खुर्जा बस स्टैंड के पास जवर थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर आने वाला है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उक्त स्थान पर पहुंच कर अभियुक्त रवि अत्री को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से उपरोक्त recovery हुई
गिरफ्तार अभियुक्त रवि अत्री उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2006 में श्री राम इंटर कॉलेज थोड़ा जनपद गौतम बुद्ध नगर से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वर्ष 2007 में एलन कोचिंग सेंटर कोटा राजस्थान में मेडिकल की तैयारी करने के लिए गया और वहीं पर परीक्षा माफियाओं के संपर्क में आ गया और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में साल भर बनाकर बैठने लगा वर्ष 2012 में पीएमटी की परीक्षा पास करने के पश्चात इसका पीजीआइएमएस रोहतक हरियाणा में एडमिशन हो गया और वर्ष 2018 में तृतीय वर्ष पास किया तथा चौथे वर्ष की परीक्षा नहीं दी वर्ष 2012 में नीत पीजी की परीक्षा का पेपर लीक मामले में दरियागंज क्राइम ब्रांच दिल्ली से जेल गया था तथा वर्ष 2012 में ही एसबीआई की परीक्षा का पेपर आउट करने में थाना शाहाबाद डेयरी दिल्ली से जेल गया था एवं वर्ष 2015 में एआईपीएमटी का पेपर आउट करने में थाना पीजीआइएमएस रोहतक हरियाणा से अपने साथियों के साथ जेल गया था
click here Press_Note-105 Date 10-04-2024
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़