UPSTF : अतीक अहमद गैंग सक्रिय 50 हजार के पुरस्कार घोशित अभियुक्त मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया गिरफ्तार
#allrightsmagazine #uppolice #upstf #dgpup
upstf -प्रेस नोट संख्याः 208, दिनांकः 07-08-2023
दिनांकः 07-08-2023 को एस0टीएफ0एफ0 उत्तर प्रदेश को माफिया अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य व रूपये 50 हजार के पुरस्कार घोशित अभियुक्त मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र स्व0 हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी जहॉगीराबाद गंजिया थाना नैनी जनपद प्रयागराज।
गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः दिनांक 07-08-2023 समय करीबः 06.50 बजे प्रातः बागे-ए-रहमत होटल, फूलगली थानाक्षेत्र दरगाह, अजमेर राजस्थान।
उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0 द्वारा फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु उ0प्र0 एसटीएफ की टीमांे/फील्ड इकाईयों को निर्देषित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0 त्यागी की द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उत्तर प्रदेष एस0टी0एफ0 की प्रयागराज यूनिट द्वारा फरार वांछित रू0 50 हजार के ईनामी अपराधी मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया उपरोक्त के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की गौतमबुद्धनगर यूनिट को यह जानकारी साझा की गई थी कि मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया उपरोक्त राजस्थान, एनसीआर क्षेत्र में छिपकर रह रहा है।
इस सूचना को विकसित करते हुए उप निरीक्षक श्री अक्षय पी के त्यागी एस0टी0एफ0 यूनिट गौतमबुद्धनगर एवं उप निरीक्ष्क श्री विनय तिवारी एसटीएफ यूनिट प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था।
उसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोशित अपराधी मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर राजस्थान में छिपा हुआ है। इस सूचना को विकसित किया गया और संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही सुनिष्चित करते हुए होटल बागे रहमत, फूलगली अजमेर राजस्थान से अभियुक्त मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को समय लगभग 6.50 बजे पर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 51 साल है और वह कक्षा 8 पास है। वर्श-1989 में उसके चाचा के लडके महबूब अली की ठेकेदारी के काम को लेकर गुलाम मेहरा से रंजिष हो गयी थी और इसी रंजिष के चलते महबूब अली की हत्या हो गयी थी। इसी रंजिष के चलते उसने (मौ0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया) अपने साथियों के साथ मिलकर गुलाम मेहरा की हत्या कर दी गयी थी।
जिसके सम्बन्ध में थाना नैनी जनपद प्रयागराज पर मु0अ0सं0 561/89 धारा 147, 149, 302 भादवि का अभियोग दर्ज हुआ था, जिसमें वह (मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया) जेल गया था। इसके बाद यह (मौ0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया) धीरे-धीरे अपराध में संलिप्त होनेे लगा और अपने सहयोगी महकू पासी निवासी गंजिया थाना नैनी प्रयागराज, छम्मन निवासी अरैल थाना नैनी प्रयागराज, ताजूदीन उर्फ ताजू निवासी करबला, मन्सूर अहमद निवासी इन्दलपुर थाना नैनी प्रयागराज के साथ अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया।
उल्लेखनीय है कि इसका (मौ0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया)े सहयोगी साथी ताजूदीन उर्फ ताजू व महकू पासी पुलिस मुठभेड में मारा गया। आनन्द मेहरा, जो कि गुलाम मेहरा का पोता है, ने इसके (मौ0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया) के भाई पर जानलेवा हमला किया था और इसी कारण मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्श-2001 में आनन्द मेहरा की हत्या कर दी गयी थी इस हत्या की घटना में भी मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया जेल गया था।
इसके बाद मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया धीरे-धीरे विवादित प्रापर्टीयों में दखल देनेे के साथ-2 रंगदारी, खनन एवं हत्या जैसे अपराधों में भी षामिल होनेे लगा और अपराध करते-2 माफिया अतीक अहमद से भी उसके काफी गहरे सम्बन्ध बन गये थे। मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया वर्श- 2022 में विषाल यादव पर दबाव बनाकर रंगदारी मांग रहा था, जिसके सम्बन्ध में थाना नैनी प्रयागराज पर मु0अ0सं0 257/22 धारा 386, 323, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था और इसी अभियोग में यह वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु रू0 50 हजार का ईनाम घोशित था।
अभियुक्त जावेद उर्फ पप्पू गंजिया, थाना नैनी प्रयागराज का हिस्ट्रीषीटर है जिसका एच0एस0 नं0 06ए है। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 जावेद उर्फ पप्पू गंजिया की अन्य अपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन