UPSTF : भारतीय सेना का कैप्टन बन कर नव युवकों को आर्मीमें भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 383, दिनांक 21-12-2022
आज दिनांक 21-12-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को भारतीय सेना का कैप्टन बनकर नवयुवकों को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- अंकित मिश्रा उर्फ आशीष मिश्रा पुत्र वासुदेव मिश्रा निवासी गांव तिवारीपुर, थाना देहात कोतवाली, जनपद सुल्तानपुर।
बरामदगीः- 1- आर्मी के कैप्टन पद की वर्दी मय अलंकरण। 2- उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद की वर्दी मय अलंकरण। 3- 03 लड़कों (ठगी के शिकार) की शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि। 4- ए0आर0ओ0, अमेठी के नाम की मुहर मय स्टैम्प पैड। 5- 02 अदद फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति (भारतीय सेना में नायक पद हेतु)। 6- 02 अदद प्रोफार्मा नियुक्ति प्रमाण पत्र बिना नाम व दिनांक (भारतीय सेना में नायक पद हेतु)। 7- 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार सफ़ेद रंग रजि० नं0 यू0पी078एफएक्स 9360। 8- विभिन्न बैंको के चेक व चेकबुक। 9- 02 अदद मोबाइल फोन 10- 01 अदद पैन-कार्ड 11- 01 अदद आधार-कार्ड, 12- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 13- 01 अदद एटीएम कार्ड, 14- रुपये 2350/- नगद
गिरफ्तारी का स्थान/समयः- पीजीआई अस्पताल से आगे पं0 दीन दयाल उपाध्याय पार्क जनपद लखनऊ। दिनांक 21-12-2022 समयः 16.35 बजे।
विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के लखनऊ़ एवं इसके आस-पास के जनपदों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर कुछ जालसाजों द्वारा बेरोजगार युवकों को ठगने की सूचना ‘मिलैट्री इन्टेलीजेन्स’ (एम0आई0) लखनऊ से प्राप्त हुई थी। इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु मुख्यालय स्थित पुलिस उपाधीक्षक श्री दीपक कुमार सिंह को निर्देशित किया गया था।
उक्त सूचना को विकसित करने हेतु निरीक्षक हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में एक टीम उ0नि0 तेज बहादुर सिंह, मु0आ0 हरीश सिंह चौहान, आ0 सुनील कुमार, आ0 राम सिंह, आ0 आलोक रंजन मय मु0आ0 कमाण्डो रामकेश यादव की गठित कर अभिसूचना संकलन को सक्रिय किया गया तो ज्ञात हुआ कि जनपद लखनऊ के कैण्ट क्षेत्र में एक व्यक्ति स्वयं को भारतीय सेना का कैप्टन बताकर नवयुवकों को बेवकूफ बनाकर उन्हे फौज में भर्ती कराने के नाम पर ठगी कर रहा है। वह आज आज दिनांक 21.12.22 को उक्त ठगी से सम्बन्धित व्यक्ति इस समय पीजीआई अस्पताल के आस-पास किसी व्यक्ति को ठगने की फिराक में अपनी गाड़ी UP78FX9360 में आर्मी की वर्दी पहने इंतजार कर रहा है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है।
उक्त सूचना पर विश्वास करके निरीक्षक हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम पीजीआई के पास आये। जहां मुखबिर खास एक कार की ओर इशारा करके बताया यह वही कार है जिसमें वह ठग लडका आर्मी की वर्दी पहने बैठा है। मुखबिर की निशादेही पर उस गाडी को चारों तरफ से घेर उस गाडी में बैठे व्यक्ति को सावधानीपूर्वक गाड़ी से बाहर निकालकर पकड़ लिया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
विस्तृत पूछताछ पर अभियुक्त अंकित मिश्रा उपरोक्त ने बताया कि वह आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसों के बाहर आर्मी के कैप्टन की वर्दी पहनकर घूमता है और नौकरी के लिए परेशान बेरोजगार नवयुवकों को भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम लेकर ठगी का कार्य करता है। यह ठगी का कार्य वह पिछले कई वर्षों से कर रहा है। उसने बलिराम निवासी संत कबीर नगर व राहुल निवासी एटा से नायक पद पर भर्ती कराने के नाम पर 05-05 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से इन दोनों द्वारा पूर्व में 04 लाख 40 रुपये दिए गए थे व आज इन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र की छायाप्रति देकर शेष 06 लाख 60 हजार रुपये लेने के लिए लखनऊ बुलाया था पर ये लोग पैसों का इंतज़ाम नहीं कर पाए थे तो उसने इनको फर्जी नियुक्ति पत्र की छायाप्रति दिखाकर कहा कि जितनी जल्दी तुम लोग पैसों का इंतज़ाम कर दोगे उतनी जल्दी तुम्हारा जॉइनिंग लेटर डाक द्वारा घर पहुँच जायेगा।
वर्दियों के बारे में पूछने पर बताया कि आर्मी के कैप्टन की वर्दी इसलिए पहनता हूँ ताकि अभ्यर्थियों को मुझपर शक न हो और विश्वास में आकर मेरे द्वारा मांगे गए पैसों का भुगतान आसानी से कर दें तथा पुलिस उपनिरीक्षक की वर्दी टोल टैक्स से बचने व रौब जमाने के लिए पहनता हूँ।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के अलावा गिरोह में संलिप्त अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पी0जी0आई0, कमिश्नरेट, लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन