UPSTF : पशु तस्करी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला रुपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी मोनू उर्फ वाहिद रजा गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 76, दिनाक 17-03-2023
दिनांकः 16-03-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद गोरखपुर के थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/2022 धारा 307, 392, 504, 506, 427, 353, 120बी, 395, 412 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट में वांछित/फरार पशु तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य व रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी मोनू उर्फ वाहिद रजा को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1- मोनू उर्फ वाहिद रजा पुत्र सगीर आलम, ग्राम लाला गुरवलिया, पोस्ट गुरवलिया, थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुषीनगर।
बरामदगीः-1- 01 अदद तमंचा 12 बोर। 2- 02 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर। 3- 01 अदद मोबाइल फोन। 4- रूपये 810/-नगद।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः- दिनांक 16-03-2023 को समय लगभग 19.30 बजे रात्रि सरैंया बाजार से लगभग 100 मीटर पहले गोरखपुर थानाक्षेत्र गुलरिहा, जनपद गोरखपुर।
दिनांक 03-01-2022 की रात्रि करीब 12.30 बजे पीआरवी-0331 गाड़ी संख्या यू0पी0 32 डीजी 0331 में चेकिंग के दौरान एक पिकप की गाड़ी नं0 बीआर 05 जीबी 1380 को रोकने का प्रयास किया गया तो अचानक उक्त पिकप गाड़ी संख्या बीआर 05 जीबी 1380 से मोनू उर्फ वाहिद रजा सहित तीन-चार की संख्या में व्यक्ति उतरे और जान माल की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पथराव करते हुए अन्धा धुंध फायरिंग करने लगे।
पीआरवी कर्मी अपनी जान माल बचाते हुए गाड़ी से दूर हट गये उक्त लोगों ने पीआरवी की गाड़ी के अन्दर घुसकर गाड़ी में रखा मोबाइल और करीब 500-600 रुपये नगद कार के डैसबोर्ड से लूटकर गाली गलौज देते हुए पिकअप लेकर भाग गये। उक्त सम्बन्ध में थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2022 धारा 307, 392, 504, 506, 427, 353, 120बी, 395, 412 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था,
जिसमें वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु श्री लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 यषवंत सिंह, हे0कां0 अशोक कुमार सिंह, हे0कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, हे0कां0 अभिलाष कुमार तिवारी, हे0कां0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, हे0कां0 आदित्य कुमार पाण्डेय की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2022 में वांछित/फरार रू0 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोनू उर्फ वाहिद रजा मेडिकल कालेज के आगे सरैयां बाजार के पास आयेगा और वहीं से कुशीनगर जाने की फिराक में है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम अभियुक्त मोनू उर्फ वाहिद रजा को सरैंया बाजार से लगभग 100 मीटर पहले गोरखपुर से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ में अभियुक्त मोनू उर्फ वाहिद रजा ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई वर्षो से गौ-तस्करी में लिप्त है। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चिलुआताल, गुलरिहा, शाहपुर, कैण्ट, खोराबार, रामगढ़ताल, तिवारीपुर, पिपराईच, राजघाट जनपद गोरखपुर एवं जनपद कुषीनगर में घुमन्तु पशुओं को उठाकर (विषेषतया गौवंष को) तस्करी का काम करता है। इस दौरान यदि पुलिस टीम आती है तो अपने वाहन से जान से मारने की नियत से उनके वाहन में टक्कर मारकर एवं अपने साथियों के साथ मिलकर यह लोग पत्थरबाजी भी करते है तथा कभी-कभी पुलिस टीम पर गोली भी चलाते हैं। इसके अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
मोनू उर्फ वाहिद रजा का आपराधिक इतिहासः
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 0877/2020 धारा 380, 411, 457 भा0द0वि0 कसया कुशीनगर
2. 0020/2021 धारा 380, 411, 457 भा0द0वि0 कसया कुशीनगर
3. 0041/2021 धारा 380, 411, 457 भा0द0वि0 कसया कुशीनगर
4. 0042/2021 धारा 380, 411, 458 भा0द0वि0 कसया कुशीनगर
5. 0017/2021 धारा 379 भा0द0वि0 रामकोला कुशीनगर
6. 0028/2021 धारा 380, 41, 411, 457 भा0द0वि0 तुर्कपट्टी कुशीनगर
7. 0030/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम तुर्कपट्टी कुशीनगर
8. 0035/2021 धारा 380, 411, 457 भा0द0वि0 पडरौना कुशीनगर
9. 0004/2022 धारा 307, 504, 506, 427, 353, 120बी, 395, 412 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट गुलरिहा गोरखपुर
10. 0061/2022 धारा 3, 5 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 1955, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि0 1956 व 307/429 भा0द0वि0 तिवारीपुर गोरखपुर
11. 0405/2022 धारा 307/34 भा0द0वि0 चौरीचौरा गोरखपुर
12. 0421/2022 धारा 307/34 भा0द0वि0 चिलुआताल गोरखपुर
13. 0472/2022 धारा 147, 307, 353 भा0द0वि0 रामगढ़ताल गोरखपुर
14. 0516/2022 धारा 307, 336, 427, 504, 506 भा0द0वि0 गुलरिहा गोरखपुर
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन