UPSTF : नागालैंड प्रांत से फर्जी शस्त्र लाईसेन्स बनवाने वाला अभियुक्त अवैध रायफल व पिस्टल सहित गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 124, दिनांक 27-05-2023
फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नागालैंड प्रांत से फर्जी शस्त्र लाईसेन्स बनवाने वाला अभियुक्त अवैध रायफल व पिस्टल सहित गिरफ्तार।
दिनांक 25-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को फर्जी तरीके से कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर नागालैंड प्रांत से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाले अभियुक्त को अवैध रायफल व पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- सन्दीप कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी- फ्लैट नं0 402 कालिंदी विला अपार्टमेंट थाना- विभूतिखंड लखनऊ।
बरामदगीः- 1- एक अदद फर्जी शस्त्र लाइसेंस बुकलेट 2- एक अदद अवैध रायफल फैक्ट्री मेड 30.06 बोर। 3- एक अदद पिस्टल .380 बोर फैक्ट्री मेड।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः- एस0टी0एफ0 कार्यालय विभूतिखंड गोमती नगर लखनऊ, दिनांक 27-05-2023 समय 09.00 बजे।
एस0टी0एफ0 द्वारा सन्दीप कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी- फ््लैट नं0 402 कालिंदी विला अपार्टमेंट थाना- विभूतिखंड लखनऊ के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल ज्ञात 09 अभियोग पंजीकृृत होने के बावजूद जनपद लखनऊ से एक पिस्टल व एक रायफल का शस्त्र लाइसेंस निर्गत होने विषयक तथ्य की जाँच की जा रही थी। इसी क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
जांच के दौरान संदीप कुमार सिंह उपरोक्त को नागालैंड से निर्गत शस्त्र लाइसेंस संख्या 7099/मोन/नागालैंड के संबंध में पत्राचार करने पर सुपरिंटेंडेन्ट आॅफ पुलिस मोन नागालैंड व एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोन नागालैंड की आख्या प्राप्त हुई जिसके अनुसार शस्त्र लाइसेंस संख्या 7099/मोन/नागालैंड उनके कार्यालय से संदीप कुमार सिंह को निर्गत नहीं है तथा उक्त शस्त्र लाइसेंस के ट्रांसफर के संबध में भी कोई रिकार्ड उनके कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।
एन0पी0बोर रिवाल्वर/पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस जिला मजिस्ट्रेट फैजाबाद से आपराधिक इतिहास छुपाकर फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर प्राप्त किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि उक्त शस्त्र लाइसेंस मोन, नागालैंड से सन्दीप कुमार सिंह को जारी नहीं किया गया है तथा उक्त शस्त्र लाइसेंस संख्या 7099/मोन/नागालैंड फर्जी तरीके से कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किया गया है। नागालैंड प्रांत से बिना शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराये रायफल जैसे शस्त्र को अवैध रूप से फर्जी प्रपत्रों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस के रूप में धारण किया जाना अत्यंत गम्भीर प्रकृृति का अपराध है।
उक्त प्रकार से शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराने वाले गिरोह के संबंध में उक्त संदीप कुमार सिंह से पूछताछ किये जाने हेतु दिनांक 26-05-2023 को लाया गया तथा पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि नागालैंड से जो शस्त्र लाइसेंस उसने बनवाया है वह फर्जी है।
उसनेे यह शस्त्र लाइसेंस पैसा देकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बनवाया है। वह नागालैंड कभी नहीं गया है। असलहों के संबंध पर पूछने पर बताया रायफल व पिस्टल दोनों लाइसेंस उसने नंदा गन हाउस लाटूस रोड लखनऊ में जमा किया है। उक्त संदीप सिंह द्वारा नंदा गन हाउस लाटूष रोड लखनऊ पर जाकर जमा किये गये रायफल, पिस्टल व शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किये गये।
पुनः पूछताछ करने पर संदीप सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद अयोध्या से जो शस्त्र लाइसेंस पिस्टल का जारी हुआ है, उसमें भी अपना आपराधिक इतिहास छुपाकर झूठा व कुटरचित शपथ पत्र प्रस्तुत कर पैसे के बल पर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया है। पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि उसके द्वारा निम्न कम्पनियों को पार्टनरशिप में पैसा लगाकर संचालित कराया जा रहा है।
1. स्काईडेक आॅटो एण्ड इन्फ्रा प्रा0 लिमिटेड कानपुर रोड एवं भिटौली क्रासिंग लखनऊ। 2. दिव्यांश कन्सट्रक्शन एंड डेवलपर प्रा0 लिमिटेड फैजाबाद रोड लखनऊ। 3. दिव्यांशी डेवलपर प्रा0 लिमिटेड इंदिरा नगर लखनऊ। 4. क्रस्टम स्वीट शाप मलेसेमऊ गोमती नगर विस्तार लखनऊ। 5. कस्टम स्वीट शाप कपूरथला अलीगंज लखनऊ। 6. जीएसएस स्ट्रक्चरर्स प्रा0लि0 लालबाग लखनऊ।
अतः स्पष्ट है कि उक्त सन्दीप कुमार सिंह के द्वारा उक्त शस्त्र लाइसेंस जो स्वयं ही फर्जी व कूटरचित है, के आधार पर एक अदद रायफल क्रय किया गया जो स्वयं अवैध शस्त्र है। इसके अतिरिक्त अपने विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों को छिपाकर झूठा व कुटरचित शपथ पत्र प्रस्तुत कर एक अदद रिवाल्वर/पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया गया है, जो धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व धारा 3/25/29/30 आम्र्स एक्ट का दंडनीय अपराध है। अतः कारण गिरफ्तारी व जुर्म धारा से अवगत कराकर हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को बरामद असलहा व शस्त्र लाइसेंस व अन्य प्रपत्रों के साथ थाना विभूतिखंड गोमती नगर, लखनऊ में दाखिल किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
संदीप कुमार सिंह के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत्् है-
1- मु0अ0सं0-555/2010 धारा- 147/148/149/504/506/307 भा0द0वि0 व 27 आम्र्स एक्ट थाना- महराजगंज जनपद- अयोध्या।
2. मु0अ0सं0-889/2005 धारा- 27/30 आम्र्स एक्ट थाना- कैंट जनपद- अयोध्या।
3. मु0अ0सं0-291/2007 धारा- 386/506 भा0द0वि0 थाना- हैदरगंज जनपद- अयोध्या।
4. मु0अ0सं0-361/2005 धारा- 147/148/149/353/342/504/506/307 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 3(1) उ0प्र0 गैग0 एक्ट थाना- रौनाही जनपद- अयोध्या।
5. मु0अ0सं0-2620/2008 धारा- 323/504/506/395 भा0द0वि0 थाना- कोतवाली नगर जनपद- अयोध्या।
6- मु0अ0सं0-546/2002 धारा- 147/148/149/427/307 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना- कैंट जनपद- वाराणसी।
7- मु0अ0सं0-461/2003 धारा- 3(1) उ0प्र0 गैग0 एक्ट थाना- कैंट जनपद- वाराणसी।
8- मु0अ0सं0-235/2002 धारा- 307/34 भा0द0वि0 व 3/25/27 आम्र्स एक्ट थाना- कर्नलगंज जनपद- कानपुर नगर।
9- मु0अ0सं0-136/2007 धारा- 307 भा0द0वि0 थाना- हजरतगंज जनपद- लखनऊ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन