UPSTF : भारतीय सेना में हवलदार बताकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालें गिरोह का शातिर अपराधी एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखनऊ।प्रेस-नोट संख्याः 284, दिनांक 20-09-2024
दिनांक 19-09-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना सदर बाजार, जनपद मेरठ क्षेत्र से भारतीय सेना का हवलदार बताकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-अरविन्द राणा पुत्र अनिल कुमार नि0 ग्राम बघोल, थाना वजीरगंज, जनपद बदायूॅ
बरामदगीः- 1- 01 अद्द फर्जी भारतीय सेना का आई कार्ड 2- 02 अदद आधार कार्ड (अभि0 का फोटो लगे अलग-अलग नाम पते के)
3- 02 अदद पेन कार्ड (अभि0 का फोटो लगे अलग-अलग नाम पते के) 4- 01 अदद वोटर आई0डी0 कार्ड 5- 02 अदद फर्जी भारतीय सेना के अनुमोदन सेना के लेटर की छायाप्रति 6- 02 अदद फर्जी भारतीय सेना के ज्वानिंग लेटर की छायाप्रति 7- 03 अद्द खाली भारतीय सेना के आश्रित पहचान पत्र 8- 01 अदद भारतीय सेना का कैण्टीन कार्ड 8- 02 अद्द मोबाईल फोन
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः- दिनांक-19-09-2024 स्थान-एम0एच0 हास्पिटल, मेरठ कैन्ट, थाना सदर बाजार, जनपद मेरठ समय-19.10 बजें।
एसटीएफ को भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने के गिरोह के सक्रिया होने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में इस गिरोह के सरगना एंव सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 की इकइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमेेेें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
उपरोक्त के क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ को आर्मी इंटलिजेंस मेरठ, मध्य कमान एंव सर्विलांस तथा मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अरविन्द राणा जो बदायूॅं का रहने वाला है तथा अपने आपको आर्मी में हवलदार बताकर जनता के सीधे-साधे व्यक्तियों से आर्मी मंे भर्ती कराने के नाम पर अनुचित लाभ कमाने के उददेश्य से अपने साथियो के साथ मिलकर धोखाधड़ी करके मोटी रकम वसूलता है तथा आज इसी से सम्बन्धित काम के लिए किसी से मिलने एम0एच0 हास्पिटल मेरठ कैन्ट पर आने वाला है।
यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 श्री संजय कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 अरूण कुमार निगम, उ0नि0 दुर्वेश डबास, हे0कां0 दीपक कुमार, हे0कां0 अंकित कुमार श्योरान की टीम मय मुखबिर के मेरठ कैन्ट स्थित एम0एच0 हास्पिटल के पास पहुॅची तो हास्पिटल से करीब 200 मीटर पहले मुखबिर द्वारा गाडी रूकवाकर बताया कि साहब आर्मी हास्पिटल के सामने जो व्यक्ति सफेद टी-शर्ट व नीले रंग का लोअर पहने खड़ा है, जिसके हाथ में ब्लू/आसमानी कलर का पिठठू बैग है, यही वह व्यक्ति है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर जनता के सीधे-साधे व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर मोटी रकम वसूलता है और मुखबिर चला गया। इस सूचना पर टीम द्वारा अपनी गाड़ी को सडक किनारे खड़ी कर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के पास पहुॅची तो वह व्यक्ति टीम को अपनी ओर आते देख घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, तो टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड लिया जिससे उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये:- उपरोक्त गिर0 अभियुक्त हाईस्कूल पास है तथा मर्चेंट नेवी में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त था।
गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त वर्ष-2018 में मर्चेंट नेवी में मुम्बई में नौकरी करता था, जहां जहाज पलट जाने के कारण डर की वजह से नौकरी छोड़कर घर आ गया था।
मर्चेंट नेवी में नौकरी छोडकर आने के बाद इसकी मुलाकात मर्चेंट नेवी में साथ काम करने वाले सौरभ निवासी बिजनौर से हुई थी, जिसने जनपद हापुड के रहने वाले योगेश गौतम से मिलने को कहा तथा बताया कि वह तुम्हारी कही नौकरी लगवा देगा।
कुछ दिन पश्चात गिर0 अभियुक्त ने योगेश गौतम से मो0फोन पर बात कर उससे मुलाकात की तो योगेश गौतम ने उसकी मुलाकात गा्रम लूम, जनपद बागपत के रहने वाले अजय उर्फ गुरूजी व बिटटू उर्फ पहलवान तथा विष्णु उर्फ बलराम से कराई।
अजय उर्फ गुरूजी ने इससे कहा था कि तुम्हारी आर्मी में भर्ती के लिये उम्र निकल चुकी है। तुम हमारे साथ जुडकर आर्मी मंे भर्ती कराने के लिये लडके लाकर हमें दो हम तुम्हें तुम्हारा हिस्सा देते रहेगें।
इस पर गिर0 अभियुक्त उक्त लोगों के द्वारा दिये गये प्रलोभन में आकर आर्मी में भर्ती के इच्छूक लडकों के साथ धोखाधडी कर पैसा कमाने के उददेश्य से अपने उक्त साथियों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों के फर्जी मेैडीकल कराकर एंव उनको फर्जी ज्वानिंग लेटर देकर उनसेे 4 से 5 लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी वसूल करने लगा।
गिर0 अभियुक्त ने अभ्यर्थियों को यह यकीन दिलाने के लिए कि वह आर्मी मे नौकरी करता हैं इस बावत फर्जी नाम व पते से अपना आर्मी का पहचान पत्र बनवाया तथा उसी फर्जी नाम व पते से आधार कार्ड व पेन कार्ड भी बनवाया, जिनको वह जगह-जगह होटल में रूकने हेतु प्रयोग में लाता था, ताकि उसकी असली पहचान छिपी रहे।
गिर0 अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 40 अभ्यर्थियों का फर्जी मैडीकल बनाकर उनको फर्जी ज्वानिंग लेटर जारी कर चुका हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द राणा उपरोक्त के विरूद्ध थाना सदर बाजार जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 193/2024 धारा 318(2), 318(4),336, 338, 340, 61(2)(क) बीएनएस पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़