UPSTF : साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 22 व्यक्तियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।प्रेस नोट संख्याः 50, दिनांकः 17-02-2023
दिनांक 17-02-2024 को उत्तर प्रदेष भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की सीधी भर्ती की आफलाइन लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट कराने का प्रयास कराने वाले/प्रलोभन देने वाले/ साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने का प्रयास कराने वाले गिरोह के सदस्यों, ठगों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 22 व्यक्तियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 17-02-2024 एवं 18-02-2024 को प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 2378 परीक्षा केन्द्रों पर कुल चार पालियों में (प्रत्येक दिवस दो पालियों में) उत्तर प्रदेष भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की सीधी भर्ती की आफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसे सूचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में सभी टीमों/इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, जिसके क्रम में एसटीएफ की टीमों द्वारा उक्त परीक्षा में निम्न प्रकार से कार्यवाही की गयी हैः-
श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ की टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
आज दिनांक 17-02-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को होने वाली आगामी पुलिस आरक्षी प्रतियोगी परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले व इसके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- अजय अतिरेक कटियार पुत्र अमर सिंह निवासी नेवादा सूजान, थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर
2- शिंटू उर्फ बीरपाल पुत्र विनोद कुमार निवासी काशीपुर, थाना रूरा सलेमपुर रशुलाबाद, कानपुर देहात
3- अनिल कटियार उर्फ रामजी पुत्र अमर सिंह निवासी भैसाह थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर
4- नीरज कुमार पुत्र श्याम बाबू निवासी बिहार घाट, थाना डेरापुर, कानपुर देहात।
बरामदगीः
1- 1 अदद माइक्रोफोन इलेक्ट्रोनिक डिवाइस
2- 2 अदद कूट रचित मुहर
3- 4 अदद एडमिट कार्ड पुलिस भर्ती परीक्षा
4- 6 अदद विभिन्न बैंको के चेक
5- 14 शैक्षिक प्रमाण पत्र
6- 5 अदद मोबाइल फोन
7- 4 अदद आधार कार्ड
8- 2 अदद ड्राइविंग कार्ड
9- 2 अदद वोटर कार्ड
10- 4 अदद पैन कार्ड
11- 2 अदद एटीएम कार्ड
12- रू0 24190/-नगद
13- 1 अदद इंक स्टाम्प
गिरफ्तारी का स्थानः- भोला भोजनालय इन्द्रिरा नगर तिराहे के पास, थानाक्षेत्र कल्याणपुर, दिनांक 17-02-2024, समय 13ः50
गिरफ्तार अभियुक्त अजय अतिरेक कटियार ने पूछताछ में बताया कि वह अपने इसी निजी वाहन से धोखाधडी करते हुये पुलिस भर्ती के अभिर्थियो को परीक्षा से पूर्व ही पेपर पढवाने का लालच देकर धोखे से उनसे नकद रुपये बैंक सादे चेक व मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र की प्रति ले लेता है और बच्चों से कहता हॅु कि वह उन्हें परीक्षा शुरु होने से पहले पेपर पढवा देगा।
यह और इसके गैंग के लोग कूटररचित मुहर आदि के माध्यम से बच्चों पर प्रभाव बनाकर धमकाकर उनसे धन उगाही का काम करते है। पेपर न पढवाने पर जब बच्चे इनसे अपने दिये हुये नकद रुपये व प्रपत्र की मांग करते है तो इन लोगों द्वारा उन्हे धमका कर भगा दिया जाता है।
आज भी इन लोगों द्वारा कानपुर के आसपास रहने वाले भर्ती हेतु दर्जनो बच्चों को फर्जी पेपर बुलाकर पढवाने के नाम पर आज की परीक्षा की प्रथम पाली के कुछ बच्चों को धोखा देकर नकद रुपये ऐठ लिये। इसी क्रम की शेष परीक्षा के बच्चों को धोखा देकर लाखों रुपये हडपने की योजना थी, कि गिरफ्तार कर लिये गये।
डिवायस के बारे में अजय ने बताया कि इस डिवाइस के माध्यम से वह परीक्षा में साल्वर को बैठाने की योजना पर भी काम कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कल्याणपुर, कमिष्नरेट कानपुर में उचित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ की टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
आज दिनांक 17-02-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को होने वाली आगामी पुलिस आरक्षी प्रतियोगी परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले व इसके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 06 अभियुक्तों को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- आशीष कुमार पुत्र हरिष्चन्द्र सरोज निवासी लोषनापुर फूलपुर, जनपद प्रतापगढ
2- अषोक कुमार पुत्र श्री पितईर सरोज निवासी लोषनापुर फूलपुर मौरी, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़।
3- रोहित कुमार पुत्र श्री राजेष कुमार निवासी पैषर्मापुर, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़
4- कबीर पुत्र श्री षिवदानी सरोज निवासी सिंघापुर, थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़
5- आषीष कुमार सरोज पुत्र श्री सेवक निवासी फूलपुर मौरी, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़
6- गुलषन पुत्र श्री आषाराम निवासी पैषर्मापुर, थाना बाघराम, प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
1- 05 अदद आधार कार्ड
2- 06 अदद मोबाइल फोन
3- 03 अदद एटीएम कार्ड
4- 01 अदद ड्राइविंग कार्ड
5- 02 अदद मोटर साइकिल
6- 02 अदद मार्कसीट
7- 01 अदद चेक बुक
8- 01 पासबुक
9- 02 अदद पेनकार्ड
10- 08 अदद एडमिट कार्ड
11- 3,46,000/रूपये नगद।
गिरफ्तारी का स्थान।द्रोपदीघाट मन्दिर के सामने, थाना कैण्ट प्रयागराज। दिनांक 17-02-2024, समय 17ः30 बजे।
पूछताछ पर बताया कि इस गैंग से सरगना संदीप प्रजापति ने प्रति अभ्यर्थी रू0 50,000/- से 75,000/- एडवांस लेकर पेपर की पुलिस भर्ती के प्रष्न पत्रों की उत्तर पुस्तिका देने की बात कही थी। चयन होने के बाद रू0 8,00,000/- देना था। प्रष्न पत्र का इन्तेजाम इनके सरगना को करना था परन्तु आऊट होने से पहले ही इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस गैंग का सरगना संदीप प्रजापति पुत्र लाल प्रजापति नि0 उलडा, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज है व आदित्य पाण्डेय उर्फ बब्लू है, जो मौके से फरार हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्तोें को थाना कैण्ट, प्रयागराम में विधिक कार्यवाही हेतु दाखिल किया जा रहा है।
श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ की टीम द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरणः-
दिनांक 17-02-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी पद भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा के नाम पर कतिपय अभ्यर्थियों के साथ धोखाधडी कर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य कुलदीप वर्मा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- 1- कुलदीप वर्मा उर्फ कुलदीप सेठ पुत्र मदन मोहन वर्मा निवासी म0नं0 631/के/941 पटेल नगर निकट महालक्ष्मी मैरिज लाॅन थाना इन्दिरा नगर लखनऊ। उम्र 41 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक:-इस्माइलगंज चैकी के पास थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ। दिनांक-17.02.2024 समय- 17.30।
बरामदगी:-
1-01 अदद मोबाइल फोन।
2-29 अदद अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र।
3-13 अदद अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र।
4-03 अदद चेक बुक।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को प्रदेश के सभी जनपदों में उ0प्र0 प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की गयी है। परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का सरगना कुलदीप वर्मा अपने गैंग के सदस्यों के साथ लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अभ्यर्थियों से सम्पर्क करने हेतु सक्रिय था।
इस गैंग ने लगभग 50 अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र ले लिये थे तथा परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी लगभग 10-10 लाख रूप्ये तय किये गये थै। इन लोगों द्वारा अभ्यर्थियों से एडवान्स के तौर पर 50-50 हजार रूपये ले लिये गये थे। परीक्षाओं में धोखाधड़ी से संबंधित नेटवर्क के तमाम लोग मेरे सम्पर्क में है।
उन्हीं के माध्यम से यह काम करता हूं। कुल दीप वर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि आज पुलिस भर्ती परीक्षा का जो प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी मुझे प्राप्त हुई है वह असली नहीं है, किंतु इसी का झांसा देकर मैं कई लोगों से पैसा ले चुका हूं। एडवांस में 50 हजार हम लोग नकदी व खातों के माध्यम से प्राप्त किये है। मेरे साथी अखिलेन्द्र व दीपक दुआ के साथ मिलकर हमलोग यह काम करते है। कुलदीप वर्मा पूर्व में भी नौकरी दिलवाने के नाम पर पूर्व में भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गाजीपुर लखनऊ कमिश्नरेट पर अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
श्री धर्मेष कुमार षाही, पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
दिनांक 17-02-2024 को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र्र इस्लामिया कालेज आफ कामर्स, बख्षीपुर, गोरखपुर से मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- दुर्गेष यादव उर्फ अंकित यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी मझगांवा, पोस्ट जगतबेला, थाना चिलुवाताल, जनपद गोरखपुर (अभ्यर्थी)
2- अंजनी कुमार उर्फ मनीश कुमार सिंह पुत्र महेष्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम नेवादा, थाना नेवादा, जनपद नेवादा, बिहार। (साल्वर) (यह बिहार में रेलवे में स्टेषन मास्टर हैं)
बरामदगीः-
1- 05 अदद आधार कार्ड जिसमें तीन कूटरचित हैं।
2- 01 अदद पुलिस रिक्रूटमेन्ट सिक्योरिटी एजेन्सी का परिचय पत्र
3- 03 अदद ए0टी0एम0 कार्ड,
4- 01 अदद पैन कार्ड
5- 01 अदद रेवले का पहचान कार्ड,
6- 02 अदद मोबाइल,
7- 01 अदद मोटर साइकिल
पूछताछ पर अंजनी कुमार उर्फ मनीश सिंह ने बताया कि वह कुरवा चैनपुर, सिंधियाघाट स्टेषन, पूर्व मध्य रेलवे में स्टेषन मास्टर हूँ। प्रफुल व प्रफुल का भाई अन्नू से उसकी पहले से जान पहचान है। इन दोनों से इसकी बात सद्दाम से करायी। सद्दाम ने इसको बताया कि इसको दुर्गेष यादव की जगह साल्वर बनके परीक्षा देना है। आकाष राव बायोमैट्रीक जो गेट पर कराती है उस कम्पनी का फील्ड मैनेजर है। आकाष दुर्गेष यादव परीक्षार्थी को सिक्योरिटी एजेन्सी का कार्ड बनाकर दिया था और परीक्षा केन्द्र के गेट में इसकी ड्यूटी लगा दी थी। मेरे आने पर दुर्गेष ने अपना अंगूठा लगाकर मुझे अन्दर कर दिया।
दुर्गेष यादव उर्फ अंकित ने पूछताछ पर बताया कि उसका रिष्तेदार संदीप यादव पुत्र राम भंवर यादव नि0 ग्राम बनौरा, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर है। संदीप यादव ने उससे कहा कि वह साल्वर का इन्तेजाम कर देगा इस पर वह तैयार हो गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर में विधिक कार्यवाही हेतु दाखिल किया गया है।
श्री दिनेष कुमार सिह, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
दिनांक 16-02-2024 को एस0़टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद कानपुर से अन्र्तराज्यीय स्तर पर आगामी उत्तर प्रदेष पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के 02 षातिर सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- नितिन सिंह तोमर पुत्र रामपाल सिंह निवासी मकान न0 137/08 योगेन्द्र विहार खाडेपुर कानपुर नगर। 2- सार्थक यादव पुत्र प्रताप सिंह निवासी 621ए/6 डब्लू2 जुही कला कानपुर नगर
बरामदगीः-
1- 42 अदद प्रवेष पत्र उ0प्र0पु0 सिपाही भर्ती संबधी।
2- 02 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-दिनांक 16.02.2024, स्थान कुशवाह टेन्ट हाऊस के पास योगेन्द्र बिहार थाना क्षेत्र हनुमन्त बिहार जनपद कानपुर समय करीब 22.00 बजे।
गिरफ्तार अभियुक्त नितिन तोमर उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह गाडी चलाने का काम करता है, इसके पूर्व इसके द्वारा एम्बुलेन्स चालक 102, 108 की नियुक्ति के नाम पर भोले लोगो से ठगी की गयी थी। उसी दौरान नितिन की मुलाकात 108 एम्बुलेन्स चलाने वाले हंसराज यादव से हुई थी, जिसने प्रतियोगी परीक्षाओ मे पेपर आऊट करने और साल्वर से परीक्षा प्रश्न हल कराने की बात हुई थी। हंसराज ने ही मुझे 42 अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र व्हट्सअप पर भेजे थे, जिनको पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने की बात हुई थी, मैने सभी 42 प्रवेश सार्थक के मोबाईल व्हट्सअप पर भेज दिया था। हम दोनो ने मिलकर मन गढन्त पेपर सेट कर लोगो को भेजने और रूपये ठगने का प्लान तैयार किया था, तथा अन्य सम्पर्क सूत्रो से परीक्षा के पेपर सम्बन्धी जानकारियाॅ प्राप्त की तथा कोचिंग सेन्टरो से माॅडल प्रश्न पत्र को अशली बता कर हंसराज को भेजने की योजना बना रहे थे, हंसराज ने कुछ अभ्यार्थियो से पेशगी (एडवान्स) भी ले लिया है। हंसराज को प्रश्नपत्र भेजकर रूपये कमाने की योजना बना रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना हनुमन्त बिहार कमिष्नरेट कानपुर, पर मु0अ0सं0 /2024 धारा-419/420 भांदवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है।
श्री राज कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
आज दिनांक 17-02-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को होने वाली पुलिस आरक्षी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर आउट कराने के नाम पर धोखाधडी करके धन वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरू जी पुत्र भरत सिंह निवासी 610 महाराणा प्रताप इन्क्लेव स्वर्ण जयंती नगर थाना मंडी धनीपुर जनपद अलीगढ।
2- संजय फौजी उर्फ दीपक कुमार पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी बलभद्रपुर थाना गोंडा जनपद अलीगढ।
3- मनोज कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी नंगला सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस।
अभियुक्तों से बरामदगीः-
1- 46 अदद प्रवेष पत्र की छायाप्रति (पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित)
2- 36 अदद प्रवेष पत्र की छायाप्रति (अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित)
3- 02 अदद खाली चैक
4- 05 अदद मोबाइल फोन
5- 04 अदद आधार कार्ड
6- 02 अदद पेन कार्ड
7- 01 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स ।
गिरफ्तारी स्थल/समय/दिनांक-
मधुगढी फाटक के पास से, थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस, दिनांक 17-02-2024 समय-02.10 बजे।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरूजी ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्श 2010 से प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय कोजोड थाना मंडी धनीपुर जनपद अलीगढ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है तथा वर्श 2017-18 में बेसिक षिक्षा अधिकारी, अलीगढ के कार्यालय में संम्बद्व रहकर कार्य किया है और इसी दौरान उसकी जान पहचान जनपद बुलन्दषहर निवासी राजेष उर्फ सुखपाल उर्फ कुमरपाल से हुई जो अपने भतीजे के एडमिषन के सम्बन्ध में कार्यालय मे आता जाता था। बताया कि राजेष उर्फ सुखपाल उर्फ कुमरपाल प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले गैंग से जुड़ा हुआ था। अभियुक्त सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरूजी भी राजेष उर्फ सुखपाल उर्फ कुमरपाल के साथ मिलकर इस कार्य में संलिप्त हो गया। अभियुक्त सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरूजी ने उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियोें से स्वंय तथा अपने जानने वाले एजेन्टों के माध्यम से संपर्क साधना षुरू कर दिया और परीक्षा में भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रूपया लिया जाता था। इस प्रकार अभियुक्त सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरूजी धोखाधडी से अपने गैंग के माध्यम से लगभग 60 अभ्यार्थियोें को इस कार्य के लिए तैयार कर रहा था तथा अभियुक्त सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरूजी के इस अवैध कार्य में संजय फौजी उर्फ दीपक कुमार एवं मनोज कुमार, उपरोक्त भी षामिल हैं। संजय फौजी उर्फ दीपक कुमार, अभियुक्त सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरूजी का परिचित है और विगत पाॅंच वर्शो से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली/धोखाधडी करने वाले गैंग के संपर्क में है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यार्थियों से संपर्क करता रहता है और संजय फौजी उर्फ दीपक कुमार ने ही मनोज कुमार का परिचय अभियुक्त सुभाश यादव उर्फ सुभाश चन्द उर्फ गुरूजी से कराया था। इस पेपर लींक गैंग से जूडे अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस पर मु0अ0सं0 58/24 पर धारा 420/467/468/471/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
दिनांक 17-02-2024 को एस0़टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्र्तराज्यीय स्तर पर आगामी उत्तर प्रदेष पुलिस सिपाही भर्ती में पेपर आऊट कराने एवं नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 04 षातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- पंकज शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा निवासी ग्राम सजना, थाना खैर, जनपद अलीगढ़।
2- शिवम चैधरी पुत्र योगेश चैधरी निवासी गोमत, थाना खैर, जनपद अलीगढ़।
3- सतवीर सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी विरोला, थाना खैर, जनपद अलीगढ़।
4- गौरव शर्मा पुत्र भूराज शर्मा निवासी परदलपुर, थाना इस्लाम नगर, जनपद बदायूं।
बरामदगीः
1- रू0 4000/- नगद
2- कुछ अन्य कूटरचित कागजात
3- 9 ब्लूटूथ
4- 6 प्रवेश पत्र कांस्टेबल एग्जाम
5- 7 प्रवेश पत्र कंप्यूटर ऑपरेटर
6- 07 मोबाइल
7- स्विफ्ट डिजायर गाड़ी
गिरफ्तार अभियुक्त सरगना पंकज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि पहले उसकी योजना ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने की थी, इसी लिए इसने ऑनलाइन परीक्षा का पूरा सेट-अप तैयार किया था लेकिन जब परीक्षा ऑफ लाइन हो गई तो वह पेपर आउट कराने/परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने लगा। षिवम व गौरव का काम अभ्यर्थियों पैसे की बात करना था। इस एवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 लाख की बात तय करके रू0 10000/-एडवान्स ले लेते थे। बरामद डिवायस के बारे में बताया कि यह डिवायस जूते में छुपा कर ले जाते और परीक्षा केन्द्र के बाहर से बताकर ब्लू-टुथ के माध्यम से पेपर साल्व कराते परन्तु परीक्षा केन्द्रों में जेमर होने के कारण इसका उपयोग न हो सकता था। इस बीच यह पेपर लीक कराने के लिए कोषिष में थे कि पकड़े गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना भमौरा, जनपद बरेली में उचित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़