UPSTF : सांस्कृतिक धरोहर वाली मूर्ति चोरी करने वाले एवं फर्जी तरीके से अष्टधातु की मूर्ति बताकर बेचने वाले गिरोह का एक सदस्य जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 63, दिनांक 22-02-2023
अन्तर्राज्यीय स्तर पर एन्टीक एवं सांस्कृतिक धरोहर वाली मूर्ति चोरी करने वाले एवं फर्जी तरीके से अष्टधातु की मूर्ति बताकर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद मूर्ति बरामद।
दिनांकः 21-02-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद गोरखपुर से अन्तर्राज्यीय स्तर पर एन्टीक एवं सांस्कृतिक धरोहर वाली मूर्ति चोरी करने वाले तथा फर्जी तरीके से तथाकथित अष्टधातु की मूर्ति बताकर बेचने वाले के पास से 01 अदद एन्टीक मूर्ति बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1- शिवकुमार सोनी पुत्र स्व0 सुभाष प्रसाद निवासी ग्राम हरिहरपुर, थाना यादवपुर, जिला गोपालगंज, बिहार।
बरामदगीः-1- 01 अदद अष्टधातु की मूर्ति वजन लगभग 6.800 कि0ग्रा0 2- 01 अदद मोबाइल फोन। 3- रूपये 350/-नगद। 4- 01 अदद आधार कार्ड।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः- दिनांक 21-02-2023 को समय लगभग 20.30 बजे रात्रि में हीरापुरी कालोनी गेट से विश्वविद्यालय वाले रोड पर कुछ दूरी पर, थानाक्षेत्र कैण्ट, जनपद गोरखपुर।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि बिहार प्रान्त के गैंग विभिन्न स्थानों से एन्टीक एवं सांस्कृतिक धरोहर वाली मूर्ति चोरी कर रहे हैं एवं उन चोरी के मूर्तियों को तथाकथित अष्टधातु की मूर्ति बताकर छल कपट कर फर्जी तरीके से बेच रहे हैं।
इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्री लाल प्रताप सिंह, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में श्री सत्य प्रकाश सिंह निरीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर एवं उनकी टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अष्टधातु की मूर्ति चोरी करने वाले एवं फर्जी तरीके से तथाकथित अष्टधातु की मूर्ति बेचने वाले गिरोह द्वारा बस स्टेशन से विश्वविद्यालय चैराहा के तरफ जाने वाले रोड पर हीरापुरी गेट के पास एक व्यक्ति बैग में छुपाकर एक तथाकथित अष्टधातु की मूर्ति लेकर खड़ा है वही बेचने वाला है।
इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई टीम गोरखपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर हीरापुरी गेट से पहले विश्वविद्यालय चैराहे के पास पहुँच कर मुखबिर की निषादेही पर आवश्यक बल प्रयोग कर लगभग 20.30 बजे रात्रि पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर हीरापुरी कालोनी की तरफ भाग गया। पकड़े गये अभियुक्त के पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
अभियुक्त से पूछ-ताछ पर बताया कि भागने वाले व्यक्ति का नाम शिब्बू कुमार सोनी पुत्र दीपक कुमार सोनी निवासी ग्राम असन्दापुर थाना उचका गांव, जिला गोपालगंज, बिहार है, उसी ने मुझे यह मूर्ति दी थी और किसी खरीददार से पाॅच करोड़ रूपये में बेचने के सम्बन्ध में बात किया था। इस मूर्ति को ये लोग फर्जी तरीके से अष्टधातु की मूर्ति बताकर धोखा देकर, छल करके पाॅच करोड़ रूपये में बेचना था। ये लोग आज मूर्ति बेचने आये थे। मूर्ति के सम्बन्ध में बताया कि यह मूर्ति चोरी की है किस जगह से चोरी हुई है यह शिब्बू कुमार सोनी ही बता पायेगा।
अभियुक्त षिब्बु कुमार सोनी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर में धारा 41/411/420 भा0द0वि0 व धारा 21 इण्डियन ट्रेसर ट्रोव एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन