UPSTF : बैंकिग सेक्टर मे करोड़ो की चपत लगाने वाले एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने वाले 2 सदस्य गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 384, दिनाकः 21-12-2022 

बैंकिग सेक्टर मे करोड़ो की चपत लगाने वाले ए0टी0एम0 से छेडछाड कर रूपये निकालने वाले गिरोह के 02 सदस्य एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार।

दिनांकः 21-12-2022 को एस0टीएफ0, उ0प्र0 को विशेष प्रकार के ए0टी0एम0 से छेड़छाड़ कर रूपये निकले वाले गिरोह के 02 सदस्यो कों गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1- अमित सिंह परिहार पुत्र शिवप्रकाश सिंह निवासी एल0आई0जी0-64 जरैली फेस-2 बर्रा, कानपुर नगर। 2- अरविन्द कुमार अवस्थी पुत्र रामऔतार अवस्थी निवासी ग्राम सिमरा सेनपुर, तहसील कालपी, जनपद जालौन।

बरामदगीः- 1- 49 अदद ए0टी0एम0 कार्ड भिन्न-भिन्न बैंक के। 2- 02 अदद आधार कार्ड। 3- 02 अदद पेनकार्ड । 4- 01 अदद हेल्थ कार्ड । 5- 06 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के। 6- रू0 5500/- नगद। 7- 01 अदद मारूति वैगनार गाड़ी न0 यूपी 78 जीएफ 5693

गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः- दिनांक 21-12-2022 समय 22ः15 बजेए घण्टाघर चौराहे के पास थाना क्षेत्र कलक्टरगंज, कमिश्नरेट कानपुर नगर।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत कुछ दिनांे से बैंकिंग सेक्टर से जुडे ए0टी0एम0 मशीनो से छेड़छाड़ कर भारतीय बैकिंग प्रणाली को विभिन्न प्रकार से नुकसान पहंुचा कर धन की निकासी करने वाले गिरोहों के बारे में सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर क नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से निरीक्षक श्री लान सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि कानपुर नगर एवं कानपुर देहात में काफी संख्या में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो भारतीय बैकिंग प्रणाली को विभिन्न प्रकार से नुकसान पहंुचा रहे है। इसी प्रकार एक गिरोह है, जो बैंकिंग सेक्टर से जुडे एटीएम मशीनो से छेडछाड कर विभिन्न प्रान्तो से धन की निकासी कर रहा है, जिसे बैंकिंग सेक्टर को करोडो की छति हो रही है। इसी ए0टी0एम0 हैकर गिरोह के सदस्य जो विशेष प्रकार की एटीएम मशीनो से छेड़छाड़ कर रूपयो की निकासी करते है, छत्तीसगढ से हैं, जो आज दि0 21-12-2022 को समय लगभग 22ः00 बजे घण्टाघर चौराहे पर आयंेगे। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँच कर उसकी निशादेही पर 02 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त अमित सिंह द्वारा पूछताछ के में बताया कि 2-3 वर्ष पूर्व श्याम नगर थाना क्षेत्र चकेरी में किराये के मकान में निवास करता था, जहॉ बगल के मकान में ही कपिल वर्मा नामक एक लड़का रहता था, उसके पिता 37 बटालियन पी0ए0सी0 कानपुर में नौकरी करते थे। कपिल वर्मा एटीएम मशीनो में हैकिंग का काम करता था, उसी ने मुझे इस काम को सिखया। इसके बाद मैं स्वयं इस काम को करने लगा। मैंने अपने नाम से 07 बैंक खाता विभिन्न बैंको में खुलवाये थे। जिनके एटीएम लेकर में दिल्ली, पटना, नागपुर, गया था, जहॅा पर हम लोग एक विशेष प्रकार की एटीएम मशीनें, जिसकी तकनीकि खामी हम लोग जानते हैं। उक्त एटीएम मशीनो से सभी बैंक खातो के जारी एटीएम कार्ड के माध्यम से रूपये निकालते थे, और मशीन के साथ इस प्रकार की छेड़छाड़ करते थे जिससे ट्रान्जेक्शन इन कम्पलीट हो जाता था, लेकिन हम लोगो को रूपये मिल जाते थे।

इसके उपरान्त सम्बन्धित एटीएम की बैंक के टोल फ्री नम्बर पर रूपये ना निकलने की शिकायत दर्ज करते थे, जिससे कुछ दिन उपरान्त निकाले गये रूपये फिर से मेरे बैंक खाते में वापस आ जाते थे। इसके बाद हम लोग अन्य लोगो से भी उनके बैंक खाता से जारी एटीएम को लेकर जाते थे। जिसके बदले उनको प्राप्त रूपयो में से हिस्सा भी दिया जाता था। कुछ लोगो के बैंक खाते हम लोग कूटरचित दस्तावेजो के माध्यम से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर भी खुलवाते थे तथा बैंक खाते मंे ट्रान्जेक्शन होने पर ही बैंक द्वारा लोन दिये जाने की बात करके उनके खातो से जारी एटीएम व पिन कोड को खुद रख लेते थे।

वर्तमान समय मे, मैं अपनी ससुराल एलआईजी-1/64 जरौली फेस-2 बर्रा कानपुर नगर में निवास करता हॅू वहीं पर अरविन्द अवस्थी की परचून की दुकान थी, जिसको भी साथ में इस काम में ले लिया था। अरविन्द भी अबतक मेरे साथ पटना, दिल्ली, दोबार नागपुर महाराष्ट्र और इस बार शक्तिनगर छत्तीसगढ गया था। हमलोगो द्वारा तीन दिन रूककर लगभग 05 लाख रूपये का ट्रान्जेक्शन विभिन्न खातो के एटीएम के माध्यम से करने के उपरान्त आज ही वापस अपनी गाडी यूपी 78जीएफ 5693 मारूति वैगानार से वापस आये थे।

अरविन्द कुमार अवस्थी से पूछताछ की गयी तो अमित सिंह के बयान को तस्दीक किया। अभियुक्त अमित द्वारा बताया गया कि मै घण्टाघर चौराहे के पास बने एक्सिस बैंक के एटीएम से रूपये निकालने आया था कि आप लोगो ने पकड लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कलक्टरगंज कमिश्नरेट कानपुर में मु0अ0सं0 96/2022 धारा 419/420/467/468/471/464ख भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: